Advertisement

Nothing Phone 3 जल्द हो सकता है लॉन्च, कंपनी टीज कर रही नया स्मार्टफोन

नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नए स्मार्टफोन को टीज कर रही है. हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि अगला फोन कौन-सा होगा. ब्रांड Nothing Phone 3 को लॉन्च कर सकता है, जो कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप होगा. लंबे समय से कंपनी ने फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च नहीं किया है.

Nothing Phone 2 Nothing Phone 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

Nothing Phone 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसके टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं. ब्रांड ने इसके कुछ स्क्रेच सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि वो Nothing Phone 3 ही लॉन्च करेगी. कंपनी के फ्लैगशिप फोन का लंबे समय से इंतजार है. 

कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रांड Nothing Phone 3 को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अपने टीजर में लिखा कि नए डिवाइस का पहला ट्विट और इस पोस्ट को अपनी X प्रोफाइल पर पिन भी कर रखा है. आइए जानते हैं क्या कुछ इसमें खास हो सकता है. 

Advertisement

जारी किए की स्क्रेच 

Nothing ने हाथ से बने हुए कई सारे स्क्रेच शेयर किए हैं. इन स्क्रेच से ब्रांड के अगले स्मार्टफोन के डिजाइन की कुछ झलक मिलती हैं. कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन्स में भी ट्रांसपैरेंट बैक पैनल दे सकती है. एक अन्य तस्वीर में दो सर्किल नजर आ रहे हैं, जो पिल शेप्ड स्ट्रक्चर जैसे लग रहे हैं. ऐसा डिजाइन हमने Nothing Phone 2a और 2a Plus में देखा है. 

यह भी पढ़ें: Nothing ने जारी किया टीजर, लॉन्च हो सकता है Phone 3, मिलेंगे दमदार फीचर्स

ये मानना बेहतर रहेगा कि ये स्क्रेच Nothing Phone 3a से जुड़े हुए हैं. हालांकि, कंपनी इस डिजाइन लैंग्वेज को Phone 3 में भी इस्तेमाल कर सकती है. किसी भी स्क्रेच में पूरे रियर पैनल को शेयर नहीं किया गया है. इससे पहले ब्रांड ने एक पोकेमॉन की तस्वीर शेयर की थी. 

Advertisement

दमदार फीचर्स मिल सकते हैं

कंपनी ने Arcanine की फोटो शेयर की थी, जो एक फायर टाइप पोकेमॉन है. ब्रांड अपने स्मार्टफोन्स के लिए पोकेमॉन के नामों का इस्तेमाल करती है. माना जा रहा है कि कंपनी इन सभी टीजर को अपने फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 के लिए जारी कर रही है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone यूजर्स को मिला न्यू ईयर का तोहफा, फोन में आया एक खास फीचर

रिपोर्ट्स की मानें, तो Nothing Phone 3 में कंपनी मुख्य रूप से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी डिवाइस लॉन्च करने की कोशिश करेगी. इसके लिए कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या अपकमिंग Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही ब्रांड AI बेस्ड फीचर्स भी देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement