Advertisement

सचिन तेंदुलकर से लेकर रश्मिका मंदाना तक, Deepfake के हो चुके हैं शिकार, कैसे पहचानें असली और नकली का खेल

सचिन तेंदुलकर अब Deepfake टेक्नोलॉजी का शिकार हो गए हैं. उन्होंने अपनी इस वीडियो को निराशाजनक बताया. डीपफेक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी एक डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. यह मामला काफी चर्चा में भी रहा है. दोनों के वीडियो भी वायरल हुए. आइए जानते हैं कि फेक वीडियो को कैसे पहचानें?

सचिन तेंदुलकर और रश्मिका मंदाना Deepfake का हो चुके हैं शिकार. सचिन तेंदुलकर और रश्मिका मंदाना Deepfake का हो चुके हैं शिकार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

सचिन तेंदुलकर अब डीफफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो गए हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर के सामने एक वीडियो आया. इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया और इसे निराशाजनक बताया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो फेक है और लोगों को धोखा देने के लिए तैयार किया है. टेक्नोलॉजी का इस तरह से उपयोग निराशाजनक है. यह वीडियो एक गेम को प्रमोट कर रही थी.

Advertisement

डीपफेक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी एक डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. यह मामला काफी चर्चा में भी रहा है और पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की थी. अब सवाल आता है कि Deepfake वीडियो क्या हैं और इसको कैसे पहचानें? 

सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट 

Deepfake की फेक वीडियो कैसे पहचानें? 

फेशियल एक्सप्रेशन पर दें ध्यान: Deepfake के अधिकतर वीडियो को फ्रेम वाइज ध्यान से देखने पर आपको कुछ फायदा मिल सकता है. डीपफेक वीडियो में अगर कोई व्यक्ति दिख रहा है, तो उसके गाल और फोरहेड को ध्यान से देखें. 

ये भी पढ़ेंः रश्मिका मंदाना Deepfake Video: आप भी हो सकते हैं शिकार, ऐसे करें अपना बचाव और Deepfake की पहचान 

Deepfake में पलकों पर भी दें ध्यान 

Deepfake वीडियो को पहचानने के लिए जरूरी है कि आंखों पर ध्यान दें. डीपफेक के वीडियो में या तो आंखों की पलके झपकती नहीं है या फिर तेजी से झपकती हुई नजर आती हैं. यह नॉर्मल इंसान की तरह नहीं झपकती हैं. 

Advertisement

लिंक सिंक करें चेक 

कई Deepfake वीडियो को पकड़ने के लिए लिप सिंक का यूज़ कर सकते हैं. इसके लिए वीडियो को स्लो स्पीड में करके प्ले करें. इस दौरान होंट को बारीकी से देखेंगे तो पता चलेगा कि वह ऑडियो से मेल नहीं खा रहे हैं. 

वीडियो जूम करके भी देख सकते हैं

Deepfake वीडियो को पहचानने के लिए  आप उसमें जूम करके भी देख सकते हैं. जूम करने से चेहरे के फेशियल हेयर असली लग रहे हैं या नकली.Deepfake में आमतौर पर फेशियल हेयर को स्मूद कर दिया जाता है. उसमें मूंझ और दाड़ी नकली लगती हैं. 

ये भी पढ़ेंः 1-2 नहीं, कई प्रकार के होते हैं Deepfake Scam, कहीं आप ना हो ...

खुद को कैसे रखें सेफ ?

आप Deepfake वीडियो का शिकार ना हो, इससे बचाव का कोई कंप्लीट सॉल्यूशन नहीं है. हालांकि कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके आप इससे थोड़ी दूरी बना सकते हैं. दरअसल, किसी भी Deepfake वीडियो बनाने के लिए काफी सारे फोटोज और वीडियो इस्तेमाल होते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया आदि से ले लिया जाता है. अगर आपकी पब्लिक प्रेजेंस नहीं है, तो कोशिश करें कि अपनी फोटो और वीडियो पर इंटरनेट पर कम ही शेयर करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement