Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया AI वाला फ्रिज, स्क्रीन और कैमरा से है लैस, हैरान कर देंगे फीचर्स

Samsung AI Refrigerator: सैमसंग ने अपने रेफ्रिजरेटर के पोर्टफोलियो में तीन नए डिवाइस को जोड़ दिया है. ब्रांड ने 809 लीटर का 4-डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन और फ्रिज के अंदर कैमरा मिलता है. ये फ्रिज Bespoke के सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने 650 लीटर का 4-डोर कन्वर्टिबल मॉडल लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Samusng ने लॉन्च किए तीन नए फ्रिज Samusng ने लॉन्च किए तीन नए फ्रिज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

Samsung ने भारत में नेक्स्ट जनरेशन रेफ्रिजरेटर्स को लॉन्च कर दिया है, जो AI पावर के साथ आते हैं. कंपनी तीन ऐसे रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं, जो AI पावर्ड इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आते हैं. कंपनी ने 809 लीटर 4 डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर bespoke फैमिली हब रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है. 

आप इसे क्लीन चारकोल + स्टेनलेस स्टील कलर में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने 650 लीटर का 4 डोर कन्वर्टिबल फ्रेंच डोर मॉडल लॉन्च किया है. ये क्लीन वॉइट इन ग्लास और ब्लैक कैवियार (स्टील फिनिश) में आता है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement

कितनी है कीमत? 

809 लीटर वाले 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर bespoke फैमिली हब रेफ्रिजरेटर की कीमत 3,55,000 रुपये है. वहीं 650 लीटर वाले 4-डोर कन्वर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर दो कलर ऑप्शन में आता है. इसके ग्लास फिनिश वाले वॉइट कलर वेरिएंट की कीमत 1,88,900 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: OpenAI ने Spring Update Event में पेश किया GPT4o, जानें खासियत

वहीं इसका स्टील फिनिश वाला ब्लैक कैवियार ऑप्शन 1,72,900 रुपये में आता है. इन तीनों ही रेफ्रिजरेटर को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung 809L फैमिली हब AI रेफ्रिजरेटर में 80cm की फैमिली हब स्क्रीन मिलती है. यानी इस रेफ्रिजरेटर में एक स्क्रीन मिलेगी, जो AI विजन इनसाइड फीचर के साथ आता है. इस फ्रिज में एक कैमरा अंदर लगा है और स्क्रीन पर फ्रिज के अंदर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है नया AI चैट बॉट हनूमान, जानें ChatGPT से कैसे अलग है ये App?

कंपनी का कहना है कि ये कैमरा 33 फूड आइटम्स को आइडेंटिफाई कर सकता है. AI टेक्नोलॉजी और आपको स्क्रीन पर रेसिपी बता सकती है. वहीं 650 लीटर वाले कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर की बात करें, तो इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है.

इसकी वजह से आप रेफ्रिजरेटर की सेटिंग को रिमोटली मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं. AI इन्वर्टर कंप्रेसर बहुत कम आवाज करता है. कंपनी का दावा है कि इससे कम से कम बिजली खर्च पर बेहतर कूलिंग मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement