Advertisement

Stargate प्रोजेक्ट और 80 अरब डॉलर! नडेला और मस्क के बीच क्या बात हुई?

Stargate Project के ऐलान के बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में 500 अरब डॉलर खर्च होंगे और इससे 1 लाख नई नौकरियां अमेरिका में पैदा होंगी. हालांकि, एलॉन मस्क ने इस पूरे प्रोजेक्ट की फंडिंग पर ही सवाल उठाया है. उनका कहना है इससे जुड़ी कंपनियों के पास इतने पैसे ही नहीं है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला है.

Stargate AI प्रोजेक्ट Stargate AI प्रोजेक्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने एलॉन मस्क को बड़े ही सधे हुए तरीके से जवाब दिया है. दरअसल, मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Stargate AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की फाइनेंशिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. CNBC को दिए इंटरव्यू में सत्य नडेला ने मस्क की इस चिंता पर जवाब दिया है. 

जब नडेला से मस्क के फंडिंग से जुड़े आरोपों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं ये जानता हूं, कि मैं अपने 80 अरब डॉलर के लिए अच्छा हूं.' दरअसल, मस्क ने Stargate प्रोजेक्ट की फाइनेंशियल फाउंडेशन को लेकर सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

500 अरब डॉलर का है प्रोजेक्ट

स्टारगेट प्रोजेक्ट 500 अरब यानी लगभग 43 लाख करोड़ रुपये का होगा. मस्क का आरोप है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों के पास इतने पैसे है ही नहीं. इस प्रोजेक्ट से OpenAI, Oracle, Microsoft और सॉफ्टबैंक जुड़े हुए हैं. ये सभी मिलकर अगले 4 साल में अमेरिका में AI का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान Elon Musk ने किया Hitler वाला Nazi Salute? इंटरनेट पर बवाल

माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की वजह से अमेरिका में एक लाख नौकरियां पैदा होंगी. हालांकि, एलॉन मस्क ने इस पूरे प्रोजेक्ट पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कंपनियों के पास जरूरी पैसे ही नहीं है. यहां तक की सॉफ्टबैंक अभी तक 10 अरब डॉलर से भी कम पैसे जुटा पाया है. 

Advertisement

सैम ऑल्टमैन और एलॉन मस्क 

मस्क के आरोपों पर पलटवार करते हुए OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि मस्क के दावे पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने मस्क को सुझाव दिया कि उन्हें अपने हितों से आगे देश को रखना चाहिए. मस्क ने भी उनकी इस टिप्पणी पर कमेंट किया. मस्क ने कहा, 'मुझे पता है देश के लिए जो अच्छा है, वो आपकी कंपनियों के लिए बेहतर नहीं हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि आप अपनी नई भूमिका में अमेरिका को पहले रखेंगे.'

यह भी पढ़ें: क्या है Stargate प्रोजेक्ट जिस पर डोनाल्ड ट्रंप खर्च करना चाहते हैं 43 लाख करोड़ रुपये?

वहीं मस्क ने सत्य नडेला के इंटरव्यू की क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा कि वहीं दूसरी तरफ सत्य के पास पैसे जरूर हैं. जिस पर जवाब देते हुए सत्य नडेला ने लिखा कि ये पैसे सिर्फ AI का हाइप बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इनका काम असल दुनिया के काम लायक चीजों को बनाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement