Advertisement

आ गया JioCoin, क्या लोगों की जेबें भर देगा Jio का नया दांव?

what is Jio coin? : Reliance Jio ने क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में एंट्री मार दी है और अब JioCoins भी सामने आ गया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि Jiocoin को Jio Platforms पर देखा गया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Jiocoin, ये सांकेतिक फोटो है. (Photo: AI) Jiocoin, ये सांकेतिक फोटो है. (Photo: AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

Reliance Jio ने आखिरकर सभी को हैरान करते हुए अपना JioCoin जारी कर दिया है, इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है. JioCoin एक डिजिटल टोकन या क्रिप्टो टोकन है. मौजूदा समय में यह Polygon Labs पर लिस्टेड है. हालांकि अभी तक Reliance Jio की तरफ से JioCoin का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी Jio Platforms (JPL) ने  Polygon Labs के साथ पार्टरनशिप की है, जो एक घरेलु डेवलपर कंपनी है. दोनों बीते 1 साल से ज्यादा समय से डिजिटल करेंसी को लेकर काम कर रहे हैं. आइए JioCoin के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

क्या है JioCoin?

JioCoin एक डिजिटल टोकन है, जिसे क्रिप्टो करेंसी के तर्ज पर तैयार किया है. यह Jiosphere पर इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान मिलेगी. ब्राउजर Jiosphere का मालिकाना हक Jio Platform के पास है. कई यूजर्स ने बताया कि उन्होंने JioCoin को Jiosphere पर स्पॉट किया है.

ऐसे काम आएंगे JioCoin

Jio की इस डिजिटल करेंसी को कमाना बहुत ही आसान होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स JioCoin कमा सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को वेब ब्राउजर पर इंटरनेट बेस्ड ऐप चलाने होंगे. कुछ शर्तों के बाद यूजर्स को JioCoins मिलने लगेंगे. 

JioCoins के लिए मिलेगा वॉलेट 

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि JioCoins के लिए Polygon wallet का इस्तेमाल करना होगा. ये Jio Coins वहां एक साथ नजर आएंगे. वॉलेट में यूजर्स कमाए गए और खर्च किए गए Jio Coins को आसानी से देख पाएंगे. 

Advertisement

ये होगा कंपनी को फायदा 

JioCoin की मदद से Jio अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकते हैं. यहां JioCoin जीतकर यूजर्स उन्हें दूसरे कामों में रिडीम कर सकेंगे. हालांकि इन्हें रिडीम करने के बदले में क्या मिलेगा, उसकी जानकारी नहीं है. अभी Jiocoin के बारे में बहुत सी डिटेल्स सामने आना बाकी है. 

पहले भी सामने आ चुकी है जानकारी 

Jio coin को लेकर सबसे पहले साल 2018 में जानकारी सामने आई थी, जिसमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि कंपनी क्रिप्टो करेंसी के जैसी डिजिटल करेंसी ला रही है. हालांकि बाद में ऐसा कोई ऑफिशियल ऐलान सामने नहीं आया.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement