Advertisement

जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

Apple Lockdown Mode: ऐपल अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कई फीचर्स ऑफर करता है. यूजर्स को साइबर अटैक्स से बचाने के लिए कंपनी ने कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं. ऐसा ही एक फीचर Lockdown Mode है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी पेचीदा साइबर अटैक से भी सेफ रह सकते हैं. हालांकि, ये फीचर सभी के लिए नहीं है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

बड़े काम का है iPhone का लॉकडाउन फीचर बड़े काम का है iPhone का लॉकडाउन फीचर
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Apple, iPhone और सिक्योरिटी थ्रेट आज सुबह से चर्चा में हैं. दरअसल, विपक्ष के कई नेताओं को मैसेज आया है कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश की गई है. ये मैसेज स्टेट-स्पॉन्सर्ट अटैक के नाम से आया है. यानी डिवाइस को हैक करने की कोशिश सरकार प्रायोजित अटैकर द्वारा की गई है. 

दरअसल, ऐपल इस तरह का एक फीचर ऑफर करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को इस तरह के अलर्ट मिल जाते हैं. ऐसी किसी स्थिति में यूजर्स को ऐपल का एक फीचर को तुरंत ऑन कर लेना चाहिए. इस फीचर की मदद से यूजर का कम से कम नुकसान होगा. हम बात कर रहे हैं Lockdown Mode की. 

Advertisement

क्या है Lockdown Mode?

जैसा इसका नाम है वैसा ही इस फीचर का काम है. ये एक ऑप्शन मोड है और इसमें कई प्रोटेक्शन मिलती हैं. इस फीचर को चुनिंदा लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है, जिन्हें पेचीदा डिजिटल खतरे का डर हो. ज्यादातर लोग कभी भी इस तरह के खतरे का शिकार नहीं होते हैं. 

ये भी पढ़ें- iPhone का वो फीचर, जो बताता है 'सरकार' आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

इस फीचर को ऑन करने के बाद आपका डिवाइस पहले की तरह काम नहीं करेगा. अटैक से बचने के लिए डिवाइस फीचर्स को सीमित कर देता है. इसकी वजह से आप कई फीचर्स को यूज नहीं कर पाएंगे. ये फीचर iOS 16, iPad OS 16, Watch OS 10 और macOS Ventura और इनके बाद के वर्जन पर उपलब्ध है. 

Advertisement

कैसे ऑन होता है ये फीचर? 

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपके डिवाइस का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट होना जरूरी होता है. इस फीचर को आप अपने iPhone, iPad और Mac पर ऑन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सबसे बड़ा डेटा लीक! Dark Web पर 81.5 करोड़ भारतीयों की डिटेल्स, हैकर का दावा

iPhone या iPad पर इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको Setting में जाना होगा. यहां आपको Privacy & Security पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रॉल करके Lockdown Mode के ऑप्शन पर आना होगा. यहां टैप करके आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं. इसके बाद आपको डिवाइस को रिस्टार्ट करना होगा और फिर अपना पासकोड एंटर करना होगा. 

मैक पर कैसे होगा ऑन? 

Mac पर इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको System Setting में जाना होगा. यहां आपको Privacy & Security का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना होगा. अब आपको Lockdown Mode का ऑप्शन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करके आप फीचर को ऑन कर सकते हैं. 

यहां आपको अपना यूजर पासवर्ड दोबारा एंटर करना होगा. इसके बाद यूजर्स को टर्न ऑन एंड रिस्टार्ट पर क्लिक करना होगा. इस तरह से मैक पर लॉकडाउन मोड ऑन हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement