
Starlink की भारत में एंट्री जल्द हो सकती है. कंपनी ने अपने इक्विपमेंट बेचने के लिए जियो और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. हालांकि, अभी तक स्टारलिंक को अपनी सर्विस शुरू करने की परमिशन भारत सरकार ने नहीं दी है. ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि इसकी कीमत कितनी होगी.
स्टारलिंक कई तरह के प्लान्स के साथ अमेरिका और दूसरे देशों में आता है. भारत की कीमतों का बेहतर अंदाजा हम अपने पड़ोसी देश भूटान से लगा सकते हैं. भले ही भारत में Starlink की सर्विस ना हो, लेकिन भूटान में ये उपलब्ध है.
भूटान में स्टारलिंक के 5 तरह के प्लान आते हैं. इसके अतिरिक्त आपको हार्डवेयर के लिए भी पैसे खर्च करने होते हैं. भारत की करेंसी रुपये और भूटान की करेंसी न्गुलत्रम (BTN) की वैल्यू लगभग एक बराबर है. ऐसे में हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में एलॉन मस्क की स्टारलिंक सर्विस किस कीमत पर लॉन्च होगी.
भूटान में स्टैंडर्ड किट के लिए 33,000 BTN देने होते हैं. इसके अलावा शिपिंग चार्ज अलग देना होगा. फ्लैट हाई परफॉर्मेंस स्टारलिंक किट के लिए 231,000 BTN और शिपिंग चार्ज देने होंगे. वहीं मिनी Starlink के लिए आपको 17,000 BTN और शिपिंग चार्ज देने होंगे. भारत में भी आपको इन हार्डवेयर के लिए इतने ही रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Starlink In India: स्टारलिंक के भारत आने से यूजर्स को क्या फायदा होगा? देखें
इसमें स्टैंडर्ड किट और मिनी किट रेजिडेंशियल यूज के लिए होगा. जबकि फ्लैट हाई परफॉर्मेंस किट का इस्तेमाल बिजनेसेस और इंटरप्राइजेज के लिए होगा. अब बात करते हैं प्लान की.
भारत में Starlink किस कीमत पर लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हम सिर्फ भूटान के आधार पर भारत की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. भूटान में रेजिडेंशियल प्लान 4,200 BTN मंथली चार्ज पर आता है. इसमें आपको 25 से 110 Mbps की स्पीड मिलती है. वहीं Priority प्लान बिजनेसेस और इंटरप्राइसेस के लिए होता है.
यह भी पढ़ें: सैटेलाइट फोन से कैसे अलग है Starlink? क्या आपके फोन में सीधे मिलेगी सर्विस
इस प्लान में 50 से 220 Mbps तक की स्पीड मिलती है. ये प्लान 40GB, 1TB, 2TB और 6TB के ऑप्शन में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 5900 BTN, 18 हजार BTN, 36 हजार BTN और 106,000 BTN प्रति माह है. सब्सक्राइब लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 35.20 BTN/GB की दर से डेटा मिलेगा.
तीसरा प्लान Roam है, जिसकी कीमत 4,200 BTN से शुरू होती है. इसमें यूजर्स को सिर्फ 40GB डेटा मिलता है. इस कैटेगरी में भी कंपनी कई ऑप्शन देती है. Mobile Priority प्लान की शुरुआत 21,000 BTN से होती है, जिसमें 50GB डेटा मिलता है. इसमें भी आपको कई दूसरे ऑप्शन मिलेंगे. कंपनी Residential Lite प्लान भी ऑफर करती है, जो 3,000 BTN के मंथली चार्ज पर आता है.
संभव है कि कंपनी भारत में भी इसके आसपास अपने प्लान्स को लॉन्च कर सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि शुरुआत में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए कंपनी कुछ आकर्षक ऑफर दे. हालांकि, ये याद रखें कि भारत में Starlink को ऑपरेट करने की जरूरी मंजूरी अभी सरकार से नहीं मिली है.