Don't Look Up: मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की एक पीएचडी स्टूडेंट केट डीबियास्की (जेनिफर लॉरेन्स) बहुत बड़ी वाली दूरबीन से आसमान ताकती रहती है. ये उसकी पढ़ाई का हिस्सा है. वो खगोलशास्त्री डॉक्टर रैंडेल मिंडी (लियोनार्डो डिकेप्रियो) की देख-रेख में काम कर रही है. एक दिन उसे मालूम पड़ता है कि एक बहुत बड़ा उल्कापिंड धरती की ओर बढ़ रहा है. कितना बड़ा? जितना बड़ा माउंट एवरेस्ट है, उतना बड़ा. Netflix India के एक एपिसोड में स्टार्स ने बताया कैसा रहा शॉट बाय शॉट शूटिंग करने का अनुभव.