'मून नाइट' एक अमेरिकन वेब सीरीज है जो अमेरिकन कॉमिक बुक पर आधारित है. यह मार्वल कॉमिक्स के अंतरगत प्रकाशित हुई थी. इसे डग मोएंच और डॉन पर्लिन ने लिखा था. मार्वल स्टूडियो अब इस किताब को वेब सीरीज के रूप में बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयास कर रहा है. यह 30 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ऑस्कर आइसैक इस वेब सीरीज में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि मून नाइट या मार्क स्पेक्टर किस तरह सपनों और स्लीप डिसऑर्डर के बीच फंसे नजर आ रहे हैं. यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, इंग्लिश और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.