Astro tip: माघ माह को हिंदू धर्म में पवित्र महीना माना जाता है. इस माह में दान, स्नान, उपवास और तप का विशेष महत्व बताया गया है. माघ के महीने में ऊनी वस्त्र या कंबल दान करने का महत्व है. अगर आप ऐसा करते हैं तो कामकाज में बड़ी सफलता मिलती है. ऊनी वस्त्र ,रजाई, जूता और शीत निवारक वस्तुएं दान करने से लोगों के दुख दूर होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.