Mauni Amavasya 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व माना गया है. इस दिन किया गया दान-पुण्य और पूजन का अन्य दिनों की अपेक्षा हजारों गुणा पुण्य प्राप्त होगा और ग्रह दोषों के प्रभाव से भी आप राहत महसूस कर सकते हैं.