Advertisement

ट्रेंडिंग

28 घंटे में तैयार कर दिया 10 मंजिला मकान, देखें वायरल VIDEO

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST
  • 1/8

जब एक इमारत को खड़ी करने की बात आती है, तो एक बड़ी प्लानिंग के साथ उसके तैयार होने के समय का भी ध्यान रखा जाता है. लेकिन चीन की एक कंपनी ने 10 मंजिला इमारत को बनाने के लिए प्लानिंग तो की लेकिन समय इतना कम लिया, जो सुनने में असंभव लगेगा. इस इमारत को महज 28 घंटे 45 मिनट में तैयार कर दिया गया. (फोटो/BROAD Group-YouTube)   

  • 2/8

चीन के चांग्शा में ब्रॉड ग्रुप द्वारा इस 10 मंजिला इमारत को तैयार किया गया. ब्रॉड ग्रुप एक चीनी उद्यम है, जिसने विभिन्न कार्यक्षेत्रों में पांव फैला रखे हैं. हाल ही में इस ग्रुप के द्वारा 28 घंटे 45 मिनट में 10 मंजिला आवासीय भवन का निर्माण किया है. (फोटो/BROAD Group-YouTube)

  • 3/8

इतने कम समय में हुए इस निर्माण कार्य ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. हालांकि ये सुनने में थोड़ा असंभव सा जरूर लग रहा है, लेकिन जब इमारत की वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, तो देखने वाले भी हैरान रह गए. ​मन में एक ही सवाल है कि निर्माण की इस अद्भुत गति का रहस्य आखिर क्या है?(फोटो/BROAD Group-YouTube)

Advertisement
  • 4/8

दरअसल इतने कम समय में इस आवासीय इमारत को खड़ा करने में पूर्व-निर्मित निर्माण प्रणाली का प्रयोग किया गया है. इसके अंतर्गत इमारत का निर्माण छोटे स्व-निहित मॉड्यूलर इकाइयों को इकट्ठा करके किया गया, जो कारखाने में पहले से बनाए गए थे. (फोटो/BROAD Group-YouTube)

  • 5/8

पहले से तैयार की गईं पूर्व-निर्मित इकाइयों के कंटेनर को निर्माण स्थल पर लाया गया. इन कंटेनर को एक दूसरे के ऊपर रखकर बोल्ट की मदद से जोड़ा गया और इस तरह पूरी इमारत बनकर तैयार की गई. बाद में बिजली और पानी का कनेक्शन किया गया. (फोटो/BROAD Group-YouTube)

  • 6/8

सीएनएन के मुताबिक चीन के चांग्शा में 28 घंटे 45 मिनट में ब्रॉड ग्रुप ने 10 मंजिला अपार्टमेंट बनाने में सफलता हासिल की. इस इमारत को तैयार करने का बनाया गया शॉर्ट वीडियो खूब देखा जा रहा है और इस तकनीक को लेकर चर्चा भी हो रही है.(फोटो/BROAD Group-YouTube)

Advertisement
  • 7/8

इस इमारत के निर्माण की समय सीमा को लेकर तैयार किए गए 4 मिनट 52 सेकंड के वीडियो में लिखा है कि "मानक कंटेनर आकार, दुनिया भर में कम लागत वाला परिवहन. अत्यंत सरल ऑनसाइट इंस्टालेशन." (फोटो/BROAD Group-YouTube)
 

  • 8/8

इस वीडियो में एक समूह का कहना ये भी है कि इस इमारत का इंस्टॉलेशन बेहद ही सरल था, बस बोल्ट को कस लें और पानी और बिजली को कनेक्ट कर दें.(फोटो/BROAD Group-YouTube)

Advertisement
Advertisement