Advertisement

ट्रेंडिंग

शादी के बाद 'सीक्रेट लाइफ' जीने लगी ब्यूटी क्वीन! डॉक्टर पति ने दिया तलाक

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • 1/8

अमेरिका के एक मशहूर सर्जन ने अपनी ब्यूटी क्वीन पत्नी को डिवोर्स देने का फैसला किया है क्योंकि उनकी पत्नी काफी समय से एक सीक्रेट लाइफ जी रही थी. इस डॉक्टर को एक मैसेज के सहारे पता चला था कि उसकी पत्नी सेक्स वर्क में शामिल है और कई सालों से वे इस बिजनेस में एक्टिव है. (फोटो क्रेडिट: Regina turner फेसबुक)
 

  • 2/8

36 साल के स्पाइनल सर्जन डॉक्टर हैन ने साल 2011 में मिस कनेक्टिकट रह चुकीं ब्यूटी क्वीन रेगिना टर्नर के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है. उन्होंने दावा किया कि टर्नर शादी से पहले और शादी के दौरान भी सेक्स वर्क के काम में लगी रही हैं.  (फोटो क्रेडिट: डॉक्टर हैन जो किम लिंक्डइन)

  • 3/8

किम और टर्नर के तलाक के दस्तावेजों को मैनहैट्टन की सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया गया है. उन्होंने 264 पेजों के दस्तावेज भी कोर्ट को सौंपे. इन डॉक्यूमेंट्स में उन्होंने टर्नर पर कई आरोप लगाए. गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में किम को अपनी पत्नी की सीक्रेट लाइफ के बारे में पहली बार पता चला था.  (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
  • 4/8

किम ने टर्नर के फोन पर उनके एक क्लाइंट का मैसेज देख लिया था और उन्होंने इसके बाद ही तलाक के लिए फाइल कर दिया था. न्यूयॉर्क डेली न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टर्नर के क्लाइंट्स में न्यू जर्सी में रहने वाले एक रियल इस्टेट एक्जक्यूटिव और एक अवॉर्ड विजेता लाइटिंग डिजाइनर भी शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

  • 5/8

इन दस्तावेजों के अनुसार, डॉक्टर किम ने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. किम ने कहा कि उनकी पत्नी कहती थीं कि वो बाहर अपने दोस्तों से मिलने जा रही हैं लेकिन सच ये था कि वो अपने काम के लिए जाया करती थी. इसके अलावा भी वो अपने ऐप के सिलसिले में काफी घूमती थीं.(फोटो क्रेडिट: Getty images)

  • 6/8

डॉक्टर किम के अनुसार, टर्नर दावा करती थीं कि उन्हें अपने एक क्लोदिंग एप को तैयार करने के लिए चीन जाना पड़ता है और वो कई बार चीन के लिए हफ्ते भर के लिए निकल जाया करती थीं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टर्नर के इस बिजनेस के बारे में पहले पता होता तो वे टर्नर से शादी नहीं करते. (फोटो क्रेडिट: Regina turner फेसबुक)

Advertisement
  • 7/8

इसके अलावा किम ने टर्नर पर अपनी एजुकेशन को लेकर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है. टर्नर ने किम को बताया था कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट में तीन साल केमिस्ट्री मेजर का कोर्स किया है और उन्होंने अपने कोर्स के दौरान मिस यूएस पेजेंट में शामिल होने के लिए छुट्टियां भी ली थीं.(फोटो क्रेडिट: Regina turner फेसबुक)

  • 8/8

हालांकि किम का दावा है कि टर्नर ने हाई स्कूल से भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है.  बता दें कि टर्नर के अकाउंट में साल 2015 से लगभग 7 डॉलर्स के कैश ट्रांसएक्शन देखने को मिले हैं. गौरतलब है कि इस कपल ने साल 2015 में शादी रचाई थी. (फोटो क्रेडिट: Regina turner फेसबुक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement