Advertisement

ट्रेंडिंग

वीडियो: गर्लफ्रेंड को कंधे पर बैठाकर उंगलियों से ईंटें तोड़ देता है ये शख्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • 1/5

चीन का एक मार्शल आर्टिस्ट अपने हथौड़े जैसे हाथों के चलते सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. ये शख्स वन इंच पंच के सहारे ईंटों को तोड़ता है, लोहे के पाइप को अपनी टांगों की ताकत से पिचका देता है और ऐसे ही कई कारनामे कर काफी पॉपुलर हो रहा है. (फोटो क्रेडिट: mosstacx इंस्टाग्राम)

  • 2/5


चीन के मिक्सिएन जिले का रहने वाला ये शख्स वन इंच पंच से जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. गौरतलब है कि वन इंच पंच की तकनीक को सबसे पहले ब्रूस ली ने लोगों के बीच पॉपुलर किया था. ये शख्स भी सामने रखी ईंट को वन इंच पंच से दो टुकड़ों में बांट सकता है. (फोटो क्रेडिट: mosstacx इंस्टाग्राम)

  • 3/5

कई लोग इस व्यक्ति की हाथ की स्पीड से बेहद हैरान है. क्योंकि ये व्यक्ति बिजली की गति से ईंट पर वार करता है और इसके दो टुकड़े हो जाते हैं. इन वीडियोज के चलते कई लोग ऐसे भी हैं जो इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या ये शख्स वाकई इतना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है या फिर वो कुछ वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: mosstacx इंस्टाग्राम)

Advertisement
  • 4/5

एक वीडियो में अपनी ताकत को अलग स्तर पर ले जाते हुए ये व्यक्ति महिला को कंधे पर उठा लेता है और इसके बाद वो अपने सामने रखी ईंटों को वन इंच पंच के सहारे तोड़ देता है. साफ है कि एक्स्ट्रा वजन उठाने के बाद भी इस शख्स की क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ा था. (फोटो क्रेडिट: mosstacx इंस्टाग्राम)

  • 5/5

गौरतलब है कि वन इंच पंच एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल चीन के मार्शल आर्टिस्ट्स करते आए हैं. इस तकनीक में काफी कम डिस्टैंस (0-6 इंच) में बहुत ज्यादा पावर जनरेट की जाती है. टीवी शो स्टैन ली सुपरह्यूमन्स में एक शॉओलिन मन्क ने वन इंच पंच को दिखाया था और उन्होंने इस तकनीक के सहारे साबित किया था कि ये पंच कई बार किसी कार की टक्कर से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. (फोटो क्रेडिट: mosstacx इंस्टाग्राम)

 

Advertisement
Advertisement