Advertisement

ट्रेंडिंग

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता तो फूट-फूटकर रोेने लगा 8 साल का नन्हा एक्टर, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 1/5

8 साल के नन्हे एक्टर एलन किम अपने एक इमोशनल वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एलन को फिल्म मिनारी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए इस साल का बेस्ट यंग एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है. एलन की ये पहली फिल्म थी और अपने पहले ही अवॉर्ड को पाकर वे अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूट कर रोने लगे. (फोटो क्रेडिट: मिनारी ट्विटर)

  • 2/5

गौरतलब है कि इन अवॉर्ड्स का आयोजन वर्चुअल स्तर पर हुआ था. एलन ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच में कहा- शुक्रिया. आप सभी का बेहद शुक्रिया. सबसे पहले तो मैं उन सभी क्रिटिक्स का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिए वोट किया और इसके बाद मैं अपने परिवार को थैंक्स कहना चाहता हूं. इसके बाद एलन काफी इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं रो रहा हूं. (फोटो क्रेडिट: मिनारी ट्विटर)

  • 3/5

एलन ने इसके बाद कहा कि 'क्या ये एक सपना है? मैं उम्मीद करता हूं कि ये कोई सपना नहीं है.' इस नन्हे एक्टर को चूंकि वाकई यकीन नहीं हो रहा था इसलिए वे अपने गाल को खींचकर इस बात की पुष्टि करते हैं कि ये रियल लाइफ है और वे कोई सपना नहीं देख रहे हैं. एलन ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे कई दूसरी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिलेगा. (फोटो क्रेडिट: मिनारी ट्विटर)

Advertisement
  • 4/5

एलन किम का अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि एलन अपने इमोशनल स्पीच से पहले भी ट्रेंड हो रहे थे जब वे मशहूर शो जिमी किमेल लाइव पर नजर आए थे. इस शो पर एलन ने अपनी फिल्म को लेकर बात की थी. इस शो पर एलन ने ये भी बताया था कि वो ताइक्वांडो में पर्पल बेल्ट भी जीत चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: एलन किम इंस्टाग्राम)

  • 5/5

बता दें कि एलन ने फिल्म मिनारी में डेविड का रोल निभाया है. इस फिल्म में एलन एक कोरियन अमेरिकन परिवार का हिस्सा होता है जो 'अमेरिकन ड्रीम' को हासिल करने के लिए इस देश में पलायन की कोशिश करते हैं. मिनारी को मशहूर हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की प्लैन बी एंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म ने पिछले साल प्रतिष्ठित संडांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी अवॉर्ड भी जीता था. (फोटो क्रेडिट: एलन किम इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement