हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में उबाल है. देश के कई हिस्से में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हैवानियत के खिलाफ संसद के अनु दुबे नाम की एक लड़की धरने पर बैठ गई.
अनु दुबे ने शनिवार सुबह संसद के गेट नंबर 2-3 के पास फुटपाथ पर धरना शुरू किया. वह 'मैं अपने भारत में खुद को सुरक्षित महसूस क्यों नहीं कर सकती' के नारे के साथ धरना दे रही थी. पुलिस ने उसे अपना विरोध जारी रखने के लिए जंतर-मंतर जाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
इसके बाद पुलिस उसे उठाकर वाहन में संसद मार्ग पुलिस थाने ले गई. हालांकि पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी शिकायत सुनने के बाद उसे थाने से रिहा कर दिया गया.
अनु दुबे के विरोध प्रदर्शन को निर्भया की मां का भी साथ मिला. निर्भया की मां ने कहा कि हैदराबाद की घटना ने फिर 2012 की यादें ताजा कर दी हैं.
बता दें कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद स्थित आउटर रिंग रोड (ओआरआर) के टोल प्लाजा पर पशु चिकित्सक महिला की दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.