Advertisement

ट्रेंडिंग

प्रमुख डॉक्टर ने दी चेतावनी- चीन में दोबारा फैल सकता है कोरोना वायरस

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/7

चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले न बराबर हो गए हैं, लेकिन देश के एक प्रमुख डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ सकता है. चीन की टॉप कोरोना वायरस एक्सपर्ट ली लानजुआ ने कहा है कि वे बहुत चिंतित हैं. अब विदेशों से आने वाले संक्रमित व्यक्ति की वजह से मामले बढ़ सकते हैं. (फाइल फोटो)

  • 2/7

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में रहने वालीं डॉक्टर ली का कहना है कि विदेशों से आने वाले मामलों की वजह से देश दूसरी बार महामारी की स्थिति का सामना कर रहा है. उनका कहना है कि एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं.

  • 3/7

रविवार को चीन के गुआनझोऊ में एक स्थानीय व्यक्ति और एक विदेश से लौटने वाले व्यक्ति में संक्रमण का पता चला था. तुर्की से आने वाली महिला के संपर्क में आने से एक शख्स संक्रमित हो गया था.

Advertisement
  • 4/7

डॉक्टर ली की चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब करीब 2 महीने के बेहद सख्त लॉकडाउन के बाद चीन का वुहान शहर धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहा है. बता दें कि वुहान ही संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ था.

  • 5/7

चीन में अब तक कोरोना वायरस से 81 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि कम से कम 3200 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद दुनियाभर में संक्रमण रोज बढ़ रहे हैं. हालांकि, चीन में नए केस की संख्या घट गई है.

  • 6/7

चाइना न्यूज से बातचीत में डॉक्टर ली ने कहा कि हमें लगातार प्रयास करने होंगे ताकि अन्य शहरों में कोरोना वायरस न फैले. बता दें कि ली डॉक्टरों की अपनी टीम के साथ करीब 50 दिनों तक वुहान में रही थीं. 

Advertisement
  • 7/7

ली का कहना है कि बीजिंग, शंघाई, शेनझेन जैसे बड़े शहरों में लगातार दूसरे देशों से लोग आते हैं. इसकी वजह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने का एक और बड़ा खतरा है. उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो संक्रमित हुए थे लेकिन रिकॉर्ड में नहीं आए.

Advertisement
Advertisement