Advertisement

ट्रेंडिंग

निजी जेट-प्राइवेट आइलैंड-लग्जरी कारें, 9600 अरब के मालिक बिल गेट्स की ऐसी है लाइफ

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • 1/9

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा से शादी के 27 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे हैं. बिल गेट्स आमतौर पर बाकी अरबपतियों की तुलना में कम शानो-शौकत के साथ जीवन जीना पसंद करते आए हैं. जानते हैं कि उन्होंने कहां-कहां अपना पैसा इन्वेस्ट किया है.  (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 2/9

कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स, मशहूर एथलीट्स और रिचर्ड ब्रैनसन जैसे बिजनेसमैन की तरह बिल गेट्स के पास भी अपना खुद का एक प्राइवेट आइलैंड है. वेल्थ एक्स के मुताबिक, गेट्स का ये प्राइवेट द्वीप बेलिज में स्थित है. इस द्वीप का नाम ग्रैंड बोग काय है और इस द्वीप की कीमत 25 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 185 करोड़ रुपये है.  (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/9

बिल गेट्स के पास प्राइवेट आइलैंड के अलावा एक प्राइवेट जेट भी है. इस जेट का नाम बॉम्बारडियर बीडी-700 ग्लोबल एक्सप्रेस है. वेल्थ एक्स के मुताबिक, इस प्राइवेट जेट की कीमत 19.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 145 करोड़ रुपये है. इसके अलावा बिल गेट्स को स्पोर्ट्स कारों का भी काफी शौक है.  (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/9

गेट्स को खासतौर पर पोर्श का प्रीमियम ब्रैंड काफी पसंद है. उनके पास पोर्श 911, जैगुआर एक्सजे सिक्स, पोर्श कारेरा क्रेबियोलेट 964, फरारी 348 और पोर्श 959 कूप जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. वेल्थ एक्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी गाड़ियों की कीमत 10 करोड़ के आसपास है.  (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/9

बिल गेट्स को मशहूर आर्टिस्ट्स की पेंटिंग्स कलेक्ट करने का भी शौक है. उन्होंने साल 1994 में लियोनार्डो डा विन्ची की एक पेंटिंग 30 मिलियन डॉलर्स में खरीदी थी. इसके अलावा उन्होंने विंस्लो होमर की पेंटिंग लॉस्ट ऑन द ग्रैंड बैंक्स के लिए 36 मिलियन डॉलर्स चुकाए थे. वे इसके अलावा जॉर्ज बेलो की पेंटिंग पोलो क्राउड के लिए 28 मिलियन डॉलर्स का भुगतान भी कर चुके हैं.  (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 6/9

बिल गेट्स लक्जरी पेंटिंग्स पर लगभग 7 अरब रुपए खर्च कर चुके हैं. इसके अलावा वे अपनी अलावा आलीशान हवेली के चलते भी चर्चा में रहते हैं. 66 हजार स्क्वॉयर फुट में फैली ये हवेली वॉशिंगटन के मेडिना में स्थित है. इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 65 मिलियन डॉलर्स यानि 4 अरब 80 करोड़ रूपए है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 7/9

इसके अलावा उनके पास कैलिफॉर्निया, डेल मार और इंडियन वेल्स में भी कुछ प्रॉपर्टीज मौजूद हैं. कुल मिलाकर रियल ईस्टेट में बिल गेट्स ने 166 मिलियन डॉलर्स यानि 12 अरब के आसपास पैसा इंवेस्ट किया है. हालांकि गेट्स की सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट कास्केड इंवेस्टमेंट नाम की कंपनी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कंपनी में बिल गेट्स के 30 बिलियन डॉलर्स के स्टेक है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
 

  • 8/9

बता दें कि बिल गेट्स ने अपने बयान में लिखा कि बीते 27 सालों में हमने 3 अद्भुत बच्चों की परवरिश की और एक बेहतरीन संस्था बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाई जो विश्व में लोगों को स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद कर रही है. इस मिशन में हमारा यकीन बरकरार है और आगे भी फाउंडेशन के लिए साथ में काम करते रहेंगे.  (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

  • 9/9

गौरतलब है कि फोर्ब्स की रियल टाइम नेट वर्थ के मुताबिक, बिल गेट्स 130.4 बिलियन डॉलर्स यानि 9600 अरब के मालिक है. हाल ही में एमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस ने भी तलाक लेने का फैसला किया था जिसे दुनिया का सबसे महंगा तलाक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल गेट्स और मेलिंडा का तलाक भी दुनिया के सबसे महंगे तलाक में शुमार हो सकता है. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement