दुनिया भर में लोग किसी के लुक्स को लेकर मजाक बनाते हैं. इसकी वजह से ऐसे लोग अपने आत्मविश्वास के साथ-साथ हौसला भी खो देते हैं. (Photo- Instagram)
इस तरह से परेशान करना किसी को मानसिक रूप से तोड़ देता है तो वहीं कुछ लोग इसे अपनी ताकत बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जहां बुलीइंग (रंग-रूप को चिढ़ाना) से परेशान होकर एक लड़की ने खूबसूरती की मिसाल कायम कर दी जो अपने आपमें किसी करारे जवाब से कम नहीं है. (Photo- Instagram)
जी हां, कई लोग इस लड़की को मोटी और भद्दी कहकर परेशान करते थे और अब वो लड़की केवल अपनी फोटो से लाखों कमाती है और उसके हजारों फैन भी हैं. (Photo- Instagram)
इस महिला का नाम है अपोलोनिया लेवलिन (Apollonia Llewellyn) जो आज सुपर मॉडल हैं. उनका कहना है कि उन्हें लोग कभी बदसूरत और मोटी कहकर चिढ़ाते थे.
लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मेहनत करके एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसे लोग अब मिसाल मानते हैं. (Photo- Instagram)
उनका कहना है कि बचपन में उन्हें लोग मोटी कहकर परेशान करते थे और आज उन्हीं लोगों की बोलती बंद है. (Photo- Instagram)
जानकारी के मुताबिक, अपोलोनिया लेवलिन की उम्र 20 साल है. जिस बॉडी को लोगों ने भला बुरा बोला आज वह उस खूबसूरती की वजह से लखपती बन चुकी हैं. (Photo- Instagram)
अपोलोनिया लेवलिन अपनी एक तस्वीर के लिए 10 हज़ार यूरो यानी करीब 9.5 लाख रुपये लेती हैं. (Photo- Instagram)
अपोलोनिया लेवलिन एक सब्सक्राइबर आधारित वेबसाइट पर अपनी तस्वीरों को बेचती है. इस वेबसाइट पर सब्सक्राइब करने पर पैसों का कुछ हिस्सा अपोलोनिया लेवलिन को मिलता है.(Photo- Instagram)
जैसे कोई फैन ओनली फैन्स ( OnlyFans) को सब्सक्राइब करता है तो अपोलोनिया को 25 यूरो (2400 रुपये) मिलते हैं. (Photo- Instagram)
यही नहीं अपोलोनिया के अपने फैंस से इंटरैक्ट होने पर भी उन्हें पैसे मिलते हैं. इससे वह 5 यूरो से 200 यूरो यानी (करीब 470 से 19 हज़ार रुपये) कमा लेती हैं. (Photo- Instagram)
अपोलोनिया एक मॉडल ही नहीं सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है. वे महीने के 9.5 लाख रुपये तक कमा रही हैं, जबकि अब तक करीब 39 लाख रूपये कमा चुकी हैं. (Photo- Instagram)