बर्बाद हो गया सितारों का ठिकाना
California Wild Fire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई. इस जंगली आग ने हॉलीवुड में भी भारी तबाही मचाई. कई मकान और स्टूडियोज तक इसकी जद में आ गए. आग लगने के पहले और बाद की तबाही का मंजर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कि किस कदर आग से बर्बादी हुई है.
आग लगने से पहले माउंट ली के ऊपर हॉलीवुड साइन को देखा जा सकता है. (फोटो - गेटी इमेज)
हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई आग
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में आग फैली हुई है. वहां आसपास के इलाकों में इस जंगली आग ने भारी तबाही मचाई. बढ़ते -बढ़ते ये जंगली आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई. इस नई आग से शहर का एक प्रमुख क्षेत्र खतरे में आ गया. दमकलकर्मी पहले से ही शहर के इतिहास की सबसे भीषण आग से जूझ रहे थे. लॉस एंजिलस के फायर फाइटर को हेलिकॉप्टरों से आग बुझानी पड़ रही है.
लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड साइन के ऊपर से जंगल में लगी आग का घना भारी धुआं गुज़रता हुआ. ( फोटो-एपी/रिचर्ड वोगेल)
हॉलीवुड के कई स्टूडियोज पर मंडराया खतरा
हॉलीवुड हिल्स पर दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं. वार्नर्स बद्रर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की कई फिल्मों की यहां शूटिंग्स चलती रहती है. साथ ही यहां हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी है. आग लगने के बाद यहां अपना घर-बार छोड़कर सितारे चले गए.
हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में प्रसिद्ध हॉलीवुड हिल्स का एक दृश्य (फोटो - गेटी)
हॉलीवुड हिल्स पर ठप हो चुका है सारा काम
जंगल की भीषण आग ने जब पूरी पहाड़ी को अपनी जद में ले लिया तो यहां से लोगों को आनन-फानन में बाहर निकलना पड़ा. इसका असर फिल्म निर्माण पर भी पड़ा है.अभी यहां का सारा काम ठप हो चुका है. लोग किसी तरह इस आग से निजात पाने में जुटे हुए हैं.
अग्निशमन कर्मी लॉस एंजिल्स में लगी जंगल की आग को बुझाने की कोशिश करते हुए. (फोटो - REUTERS/Ringo Chiu)
कभी गुलजार थी ये पूरी पहाड़ी
हॉलीवुड हिल्स पर दो दिन पहले तक सबकुछ ठीक-ठाक था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये जगह कितनी खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं लॉस एंजिलस के आसपास के जंगलों में लगी आग के बाद यहां की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.
बेवर्ली हिल्स और हॉलीवुड साइन सूर्योदय के समय, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया (फोटो - गेटी इमेजेज)
हॉलीवुड छोड़कर चले गए हजारों लोग
आग की वजह से ह़ॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस इसकी जद में आ सकते हैं. अधिकारियों ने मुलहोलैंड ड्राइव और हॉलीवुड बुलेवार्ड से घिरे क्षेत्र से लोगों को बाहर चले जाने को कह दिया था. अब यहां रहने वाले लोग अपना सबकुछ छोड़कर इस जगह से बाहर जा चुके हैं.
कैलिफोर्निया में वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो, वॉल्ट डिज्नी कंपनी के कॉर्पोरेट मुख्यालय के सामने का दृश्य. (फोटो- गेटी इमेजेज)
कुछ दिनों पहले तक थी चहल-पहल
ये तस्वीर आग लगने के पहले की है. इसमें हालीवुड की खूबसूरती और चहल पहल देखी जा सकती है. अब यहां का हाल बुरा हो रखा है. आग लगे के बाद हर तरफ सिर्फ धुआं और राख नजर आ रहा है. लोगों के घर, गाड़ियां और सामान जलकर राख हो चुके हैं.
कैलिफोर्निया में हरियाली से घिरे हॉलीवुड साइन की तस्वीर (फोटो- गेटी इमेजेज)
लाखों लोग हो चुके हैं बेघर
इस जंगली आग को लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है. जंगल की इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 25,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है. 1 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ दिया है. लाखों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. आग की वजह से आसमान में चमकती हुई अंगारों जैसी चिंगारियां उड़ रही हैं और दिन में ही अंधेरे का माहौल बन गया है.
लॉस एंजिल्स के पैसिफ़िक पैलिसेड्स में जल रहे एक घर में आग बुझाते अग्निशामक दल के लोग (फोटो - एपी /यूजीन गार्सिया)
लॉस एंजेलिस की अब तक की सबसे बड़ी आग
पश्चिम में सनसेट बुलेवार्ड की ओर वेस्ट हॉलीवुड और बेवर्ली हिल्स तक के इलाके से भी लोग बाहर चले गए हैं. पैलिसेड्स फायर 15,000 एकड़ में फैल गई है. इस वजह से अब तक 1,000 से भी अधिक घरों और प्रतिष्ठान तबाह हो गए हैं.
अमेरिका के हॉलीवुड के ऊपर की पहाड़ियों में सनसेट फायर से लपटें उठती हुईं. (फोटो- REUTERS/डेविड स्वानसन)
हॉलीवुड हिल्स में आग का कहर
अमेरिकी फिल्म उद्योग का प्रतीक माने जाने वाले हॉलीवुड हिल्स में 60 एकड़ में फैली 'सनसेट फायर' ने तबाही मचा दी. इस आग काबू पाने की कोशिश में फायर फाइटर जुटे हुए हैं. पूरी पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. भीषण आग के सामने जो कुछ भी आया कुछ नहीं बचा.
अमेरिका के हॉलीवुड के ऊपर पहाड़ियों में सनसेट फायर से धुआं और लपटें उठती हुई और उसके ऊपर उड़ता एक हेलीकॉप्टर. (फोटो -REUTERS/डेविड स्वानसन)
पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग
सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. अब आग हॉलीवुड के सितारों को डरा रही है. क्योंकि इस पूरी पहाड़ी को आग ने अपनी जद में ले लिया है.
अमेरिका के हॉलीवुड के ऊपर पहाड़ियों में सनसेट फायर से धुआं और लपटें उठते हुए एक हेलीकॉप्टर पानी गिराता हुआ. (फोटो - REUTERS/डेविड स्वानसन)
जहां आग ने मचाई तबाही..
लॉस एंजिलस का जो इलाका कभी सितारों की महफिल से गुलजार हुआ करता था. आग लगने के बाद से वहां वीरानी छाई हुई है. लोग अपनी जान-माल बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. करोड़ों की संपत्ति बर्बाद हो चुका है. तस्वीरों में आप पहले की और बाद ती तस्वीरें देख सकते हैं.
हॉलीवुड साइन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित एक ऐतिहासिक और अमेरिकी सांस्कृतिक प्रतीक. यह सांता मोनिका पहाड़ियों के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में माउंट ली पर स्थित है. (फोटो - गेटी)