एक नाइटक्लब में महिला से मुलाकात के ठीक 6 मिनट बाद दो अमीर छात्रों ने बारी-बारी से उनका रेप किया. लंदन में हुए गैंगरेप के इस मामले में ब्रिटिश अदालत ने इटली के दो छात्रों को 15 अक्टूबर को दोषी करार दिया. घटना के दौरान महिला के पूरी तरह नशे में होने की वजह से कोर्ट ने माना कि वह सहमति देने की स्थिति में नहीं थी. (फोटो- सीसीटीवी में घटना के बाद गले मिलते दिखे आरोपी छात्र)
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें महिला से रेप के दोषी करार दिए गए छात्र फर्डिनान्डो ओरलान्डो (25) और लॉरेन्जो कोस्टान्जो (26) सेलिब्रेट करते और गले मिलते दिखते हैं. छात्रों ने महिला को नाइटक्लब के मेंटेनेंस रूम में ले जाकर रेप किया था.
छात्रों ने घटना के बाद महिला के कपड़े भी बदले थे और फिर उसे टॉयलेट में अकेला छोड़कर भाग गए थे. घटना से ठीक 6 मिनट पहले नाइटक्लब के डांसफ्लोर पर छात्रों की मुलाकात महिला से हुई थी.
रेप के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. दोषी छात्र ओरलान्डो जहां इंटरनेशनल लॉ की पढ़ाई कर रहा है, वहीं कोस्टान्जो बिजनेस एंड मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ले रहा है. छात्रों के बचाव के लिए महंगे वकील हायर किए गए थे. (फोटो- छात्र फर्डिनान्डो ओरलान्डो)
25 फरवरी 2017 को हुई घटना के बारे में छात्रों ने कोर्ट में दलील दी थी कि महिला ने सेक्स के लिए सहमति दी थी. लेकिन जज ने कहा कि इस तरह के मामलों में पर्याप्त जेल की सजा होती है. कोर्ट दोषी छात्रों की सजा का ऐलान बाद में करेगा. (फोटो- छात्र लॉरेन्जो कोस्टान्जो)