अफ्रीका के सेरेन्गेटी क्षेत्र में कुछ पर्यटकों की हालत उस वक्त खराब हो गई जब उनकी कार में एक चीता घुस आया. इस घटना की वीडियो भी सामने आया है जो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
चीता इतनी तेजी से कार में घुस आया कि टूरिस्ट कार स्टार्ट कर वहां से भाग भी नहीं सके. बाद में टूरिस्ट ने स्थिर रहना ही उचित समझा.
असल में यह तब हुआ जब टूरिस्ट एक दूसरे चीता को देख रहे थे, तभी एक अन्य चीता पीछे से गाड़ी में घुस आया.
इस दौरान गाइड ने मदद की. उसने चीता से आंख न मिलाने और शांत रहने की सलाह दी. एक टूरिस्ट ने बताया कि उसे मौत का डर लगने लगा था.
हालांकि, आखिर में चीता बिना नुकसान पहुंचाए कार से चला गया. लेकिन इससे पहले पीटर हीसटीन ने घटना का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया था.