Advertisement

ट्रेंडिंग

चीन शुरू करेगा एलियंस की खोज, लेगा इस बड़े टेलिस्कोप की मदद

aajtak.in
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • 1/7

चीन लगातार दुनिया को अपनी हरकतों से हैरानी में डाल रहा है. अब उसने फैसला किया है कि वह एलियंस की खोज शुरू करेगा. इसके लिए वह अपने सबसे बड़े टेलिस्कोप की मदद लेगा. इसके लिए एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस (SETI) के वैज्ञानिकों ने तैयारी शुरू कर दी है. (फोटोः शिन्हुआ)

  • 2/7

SETI के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एलियंस को खोजने के लिए फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल टेलिस्कोप (FAST) का उपयोग करने की योजना बनाई है. आधिकारिक तौर पर इस साल सितंबर महीने से चीन के वैज्ञानिक एलियंस की खोज में लग जाएंगे. (फोटोः गेटी)

  • 3/7

FAST टेलिस्कोप का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था. जो 2016 में बनकर पूरा हुआ. इस टेलिस्कोप ने इस साल जनवरी में काम करना शुरू किया है. SETI के वैज्ञानिकों ने मार्च में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था कि वो कैसे FAST टेलिस्कोप का उपयोग कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/7

वैज्ञानिकों ने सबसे पहले यही काम किया कि कैसे रेडियो फ्रिक्वेंसी की वजह से होने वाली बाधाओं को हटाया जाए ताकि अंतरिक्ष की तरफ से धरती पर आने वाले एलियंस के सिग्नलों को खोजा जा सके. (फोटोः गेटी)

  • 5/7

चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि वो इस टेलिस्कोप की बदौलत एलियंस के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर पाएंगे. वो धरती की तरफ आने वाली सभी तरंगों को फिल्टर कर सुदूर अंतरिक्ष से आने वाले सिग्नलों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)

  • 6/7

चीन के SETI प्रोजेक्ट के सीनियर साइंटिस्ट झांग तोंगजी ने बताया कि हमारा एलियंस को खोजने का मिशन सितंबर 2020 में शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट की वजह से दुनिया के अन्य प्रोजेक्ट्स को कोई दिक्कत नहीं होगी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

झांग तोंगजी ने बताया कि एलियंस की खोज करने के दौरान जरूरी नहीं कि FAST टेलिस्कोप के बाकी काम रुक जाएं. चीन के बाकी अंतरिक्ष संबंधी मिशन चलते रहेंगे. हम सिर्फ उन तरंगों को पकड़ने की कोशिश करेंगे जो सुदूर अंतरिक्ष से आते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement