Advertisement

ट्रेंडिंग

कोबरा को रेस्क्यू कर रहा था शख्स, हाथ में लिपट कर सांप ने डंसा और फिर...

पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • 1/8

सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है और लोग उस जगह से दूर भागने लगते हैं. ऐसे में सर्प मित्र या फिर संपेरा जान जोखिम में डालकर जहरीले सांप को पकड़ कर रिहायशी क्षेत्र से दूर ले जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ऐसा करते हुए एक सर्प मित्र को सांप ने डंस लिया और उसकी मौत हो गई.

  • 2/8

यह घटना छिंदवाड़ा जिले के परासिया ब्लॉक की है. जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शख्स ईंट के ढेर के पास से कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ता है और उसे प्लास्टिक के डिब्बे में डालने का प्रयास करता है.

  • 3/8

इसी दौरान वह जहरीला सांप उस व्यक्ति के हाथ में लिपट जाता है और हाथ में काट लेता है. सांप के डंसने के बाद भी सर्प मित्र संतराम उसे पकड़ कर ही रखते हैं लेकिन जहर की वजह से थोड़ी देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगती है. 

Advertisement
  • 4/8

हालांकि सांप के डंसने के बाद भी सर्प मित्र सांप को डिब्बे में डालने में कामयाब हो जाते हैं जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और मौत हो गई.

  • 5/8

  • 6/8

जानकारी के मुताबिक सांप को पकड़ने के लिए उस व्यक्ति ने हाथ में चमड़े का दस्ताना भी पहना था लेकिन सांप उसके पूरे हाथ में लिपट गया और उसे डंस लिया. इसके बाद भी व्यक्ति इलाज की जगह उसे डिब्बे में डालने की कोशिश करता रहा जिससे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई.

Advertisement
  • 7/8

मृतक सर्प मित्र संतराम पिछले 2 सालों से सांप पकड़ने का काम करता था. वह मजदूरी के साथ कभी-कभी सांपों का भी रेस्क्यू कर लेता था. 

  • 8/8

वहीं इस घटना को लेकर छिंदवाडा के परासिया थाने की टीआई तीक्षा मार्को ने कहा कि वार्ड नंबर 6 में रहने वाले एक शख्स को सांप ने काट लिया जिसके बाद उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान रात 10.30 बजे उसकी मौत हो गई. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement