एक चर्चित रियलिटी टीवी शो में महिला कंटेस्टेंट को खुद के 'रेप का वीडियो' देखने पर मजबूर किया गया. ये मामला रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर के स्पेनिश एडिशन का है. बता दें कि भारत का चर्चित टीवी शो बिग बॉस, बिग ब्रदर के कंसेप्ट पर ही आधारित है. स्पेनिश बिग ब्रदर में कंटेस्टेंट को खुद के 'रेप का वीडियो' दिखाए जाने की घटना सामने आने के बाद शो के ग्लोबल प्रॉड्यूसर Endemol Shine Group ने गलती मानी है और घटना पर खेद जताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता के बीच शो के दौरान ही रिलेशनशिप शुरू हुआ था. (प्रतीकात्मक फोटो)
क्या था मामला- स्पेनिश बिग ब्रदर की एक महिला कंटेस्टेंट को शो के 'सुपर'
ने एक कमरे में बुलाया था. कंटेस्टेंट को बिना कुछ बताए एक वीडियो दिखाया
गया. वीडियो में शो का एक पुरुष कंटेस्टेंट महिला की बिना सहमति के उनके
साथ संबंध बनाता दिखता है. इस दौरान महिला बेसुध पड़ी रहती है. (प्रतीकात्मक फोटो)
2017 में हुई इस घटना का वीडियो ऑन एयर नहीं किया गया था, लेकिन हाल ही में यह स्पेनिश मीडिया में लीक हो गया. इसके बाद सरकारी एजेंसियों से जांच शुरू कर दी है. जांच करने वाले एक जज ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा चलाया जाना चाहिए था. हालांकि, आरोपी Jose Maria López के वकील ने आरोपों को खारिज किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
telegraph.co.uk के मुताबिक, घटना के खुलासे के बाद कई दर्जन कंपनियों ने
ऐलान किया है कि वे अब इस शो को विज्ञापन नहीं देंगी. डेली मेल के
मुताबिक, घटना के वक्त आरोपी युवक महिला कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड था. दोनों
के बीच शो में ही रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
लेकिन जब महिला कंटेस्टेंट शराब के नशे में अचेत पड़ी थी, उनके बॉयफ्रेंड
ने बिना सहमति के उनके साथ संबंध बनाए. शो के सुपर की ओर से अचानक घटना का
वीडियो दिखाए जाने के बाद महिला कंटेस्टेंट ने कहा था- 'प्लीज, सुपर. रोक
दो. प्लीज.' (प्रतीकात्मक फोटो)
वीडियो दिखाने के दौरान महिला के मना करने के बावजूद टेप चलता रहा. सुपर ने कहा कि उन्हें लगता है कि महिला को ये वीडियो देखना चाहिए. वीडियो दिखाए जाने के बाद महिला को अपने साथ हुई घटना की जानकारी मिली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
शो के सुपर ने घटना के अगले ही रोज महिला कंटेस्टेंट को यह वीडियो दिखाया था. वीडियो फुटेज के मुताबिक, शराब के नशे में रहने के बावजूद महिला ने संबंध बनाने का विरोध किया था और कहा था- 'नो, आई कैन्ट.' लेकिन बॉयफ्रेंड ने उनकी बात नहीं मानी थी. बाद में शो की प्रॉडक्शन टीम ने उन्हें रोका था. आरोपी कंटेंस्टेंट Jose Maria López को तब शो से निकाल दिया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)