पूरी दुनिया को दहशत में डाल चुके कोरोना वायरस की खबरें और दृश्य लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. चीन से शुरू हुआ ये वायरस अब भारत, अमेरिका सहित अन्य बड़े देशों में भी पैर पसार रहा है. इसी बीच चीन वुहान शहर से ऐसी तस्वीर सामने आई है, कि उसे देख लोग भावुक हो गए हैं और इसे सच्ची मानवता बता रहे हैं.
(Photo: @ChenchenZhang)
दरअसल, वुहान के एक अस्पताल के बाहर की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें
एक डॉक्टर अपने 87 साल के कोरोना वायरस के मरीज ने बेड पर लेटे-लेटे सनसेट
देखा. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर बड़े ही चाव उस आदमी को यह
दृश्य दिखा रहे हैं.
इस तस्वीर को Chenchen Zhang नामक यूजर ने
शेयर किया है. शेयर करते ही तस्वीर वायरल हो गई. लोग इस पर प्रतिक्रिया भी
दे रहे हैं. कोई इसे मानवता की तस्वीर बता रहा है, तो कोई सुकून भरा बता रहा है.
वुहान वही शहर
है, जहां से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन गया.
सबसे पहले वुहान में ही कोरोना का केस सामने आया था. इसके बाद पूरे चीन
में फैला और वहां से पूरी दुनिया में फैल गया.
पूरी दुनिया की बात
करें तो कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 97,719 लोग संक्रमित हो चुके
हैं. इसकी वजह से 3381 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के कई उद्योग इस
बीमारी की वजह से मंदी में चल रहे हैं. या बंद हो चुके हैं.
इधर भारत में भी कोरोना वायरस की दहशत तेज हो गई है. देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 को पार कर चुकी है. हालांकि इनमें से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है.
देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बीच सरकार ने कहा कि देश में
दवाओं और उसके कच्चे माल की कोई कमी नहीं है. दवाओं के विनिर्माण के लिए
अगले 3 माह तक कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है.
हालांकि
राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों कई शहरों में कोरोना से बचने के लिए लोग हैंड
सैनेटाइज़र-मास्क का उपयोग शुरू कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इनकी
डिमांड इतनी बढ़ गई है कि मेडिकल स्टोर पर कमी हो गई है.
स्वास्थ्य
मंत्री के मुताबिक, देश में अब तक 15 लैब हैं जो कोरोना वायरस से निपटने के
लिए तैयार हैं जबकि जल्द ही अन्य 19 लैब तैयार कर ली जाएंगी. इसके अलावा
दिल्ली सरकार ने भी करीब 25 अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है.
दिल्ली
के अस्पतालों में 250 से अधिक बेड कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए
रिजर्व किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक
टास्क फोर्स का गठन भी किया है.