Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन: घर जाने के लिए बाइक चुराई, दो हफ्ते बाद पार्सल से लौटाई

aajtak.in
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. देश के कई हिस्सों में लोग पिछले दो महीने से लोग जहां थे, वहीं फंसे हुए थे. फिलहाल अब लॉकडाउन में काफी ढील दे दी गई है. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने दूसरे की बाइक चुराई और अपने परिवारवालों को घर पहुंचाया, इसके बॉस जिसकी बाइक थी उसे पार्सल कर दिया.

  • 2/5

दरअसल, यह मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर का है, यहां चाय की एक दुकान पर काम करने वाले एक शख्स ने बाइक चुरा ली. बाइक से उसने अपनी बीवी और बच्चों को घर पहुंचा दिया. इसके बाद उसने बकायदा मालिक को गाड़ी भेज भी दी. इस मामले का खुलासा भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से हुआ.

  • 3/5


रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के मालिक सुरेश कुमार ने करीब दो हफ्ते पहले रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक एक वर्कशॉप के दौरान पार्किंग से गायब हो गई थी. इसके बाद सुरेश ने खुद भी बाइक-चोरी की खोजबीन शुरू कर दी.

Advertisement
  • 4/5

इसी बीच शनिवार को अचानक सुरेश कुमार के पास पार्सल एजेंसी से फोन आया कि उनकी बाइक किसी के द्वारा भेजी गई है. यह सब देखकर सुरेश हैरान रह गए. उन्होंने पार्सल वालों को पार्सल के 1400 रूपये दिए. इसके बाद यह भी पता चल गया कि चोरी किसने की थी.

  • 5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश कुमार ने कई सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पता लगा लिया कि चोर कौन है. सुरेश के पड़ोसियों ने चोर की पहचान कर ली. सुरेश ने बताया कि चोर मन्नारगुड़ी का रहने वाला है, जो कन्नमपालयम की एक बेकरी में काम करता है. उसे कोई साधन नहीं मिला तो परेशान होकर सुरेश की बाइक चुरा ली और उसी से अपने परिवार वालों को भी घर पहुंचाया. फिर बाइक वापस कर दी.

Advertisement
Advertisement