Advertisement

ट्रेंडिंग

ब्रिटेन में पिज्जा, शराब, सिगरेट के साथ प्रियजनों को अंतिम विदाई देते हैं लोग, श्मशान स्थल पर कर्मचारी परेशान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 1/7

एक कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि मरने के बाद इंसान अपने साथ कुछ भी नहीं ले जाता है. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स के मरने के बाद उसके प्रियजनों ने जो किया वो जानकार आप दंग रह जाएंगे. उस शख्स के दोस्तों और परिजनों ने मृतक के ताबूत में जीवित रहने के दौरान पसंद आने वाली चीजें और खाने पीने का सामान रख दिया ताकि मृतक की अंतिम यात्रा भी अच्छी हो. (सभी तस्वीरें - Getty)

  • 2/7

मृतक को जिस ताबूत में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था उसमें उसके प्रियजनों ने  चॉकलेट, सिगरेट, शराब जैसी चीजें रख दी.  मृतक के दोस्तों को पता था कि उसे पिज्जा बहुत पंसद था तो ताबूत में उन्होंने पिज्जा भी रख दिया.

  • 3/7

इतना ही नहीं, मृतक शख्स को गोल्फ खेलना और मछली पकड़ना बेहद भाता था तो उसके परिवारों वालों ने ताबूत में गोल्फ बॉल और मछली पकड़ने वाला यंत्र भी रख दिया. जब मृतक के परिजन शव को लेकर श्मशान पहुंचे तो वहां के कर्मचारी ये देखकर हैरान रह गए.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि, मृतक के रिश्तेदार चाहते थे कि अंतिम संस्कार इन्हीं चीजों के साथ हो और उन्हें आरामदायक अंतिम विदाई मिले लेकिन इससे अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों ने इनकार कर दिया.
 

  • 5/7

श्मशान स्थल के अधिकारी ने उन्हें समझाया कि अंतिम संस्कार के दौरान खेल के सामान के जलने पर जहरीले धुएं का उत्सर्जन हो सकता है जबकि गोल्फ की गेंद आग लगने के बाद मिसाइल की तरह फट सकती है. उन्होंने कहा कि लोग अपने प्रियजनों के मृत शरीर के साथ उनकी पसंद का हर सामान ताबूत में रख देना चाहते हैं चाहे वो खाने का ही क्यों ना हो.

  • 6/7

बिशप ऑकलैंड की तरफ से वेयर वैली श्मशान स्थल पर लोगों और मेमोरियल ग्रुप को चेतावनी दी गई है. इसको लेकर सीएमजी के टोनी डेविडसन ने कहा: "हम समझते हैं कि शोक मनाने वाले लोग ताबूत में सामान छोड़ना चाहते हैं. 
 

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने कहा, हम सम्मानपूर्वक उनसे कहते हैं  कि वे अंतिम संस्कार को निजी बनाने के लिए  वैकल्पिक तरीकों के बारे में अंतिम संस्कार निदेशक से बात करें.
 

Advertisement
Advertisement