Advertisement

ट्रेंडिंग

'दिल टूटा आशिक' नाम से युवक ने खोला चाय कैफे, उमड़ने लगी भीड़

दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
दिल टूटा आशिक कैफे
  • 1/5

उत्तराखंड के देहरादून में एक चाय का कैफे इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कैफे अपने नाम की वजह से चर्चा में है. देहरादून के 21 वर्षीय दिव्यांशु ने 'दिल टूटा आशिक' नाम से एक चाय का कैफे खोला तो वहां लोगों की भीड़ लगने लगी. इस नाम के पीछे का कारण उन्होंने खुद बताया.

दिल टूटा आशिक कैफे
  • 2/5

दरअसल, प्यार में टूटकर यूं तो बहुत से आशिक बिखर जाते हैं. यही हाल दिव्यांशु का भी हुआ. लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को संभाल लिया. दिव्यांशु 6 महीने तक डिप्रेस्ड रहे और लगातार पबजी खेलने लगे. अचानक उन्होंने फैसला किया कि वो अब ऐसे नहीं जिएंगे और चाय का एक कैफे खोल लिया. कैफे का नाम रख दिया 'दिल टूटा आशिक'.

  • 3/5

आश्चर्य की बात ये है कि कैफे के इस नाम को देखकर लोग यहां आ रहे हैं, काफी भीड़ उमड़ रही है. यह कैफे देहरादून के जीएमएस रोड पर स्थित है. कैफे लोगों के आकर्षण का कारण बना हुआ है. आसपास के इलाकों में भी ये खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दिव्यांशु कैफे में आ रहे लोगों से अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

दिव्यांशु का कहना है कि कैफे पर आने वाले यूथ की संख्या लगातार बढ़ रही है. दिव्यांशु मानते हैं कि उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है. हालंकि उनके पिता शुरू में डर रहे थे लेकिन अब वो भी खुश हैं. 

  • 5/5

दिव्यांशु का यह भी कहना है कि वे युवाओं से यह कह रहे हैं कि प्रेम करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन यदि उन्हें कभी प्यार में धोखा मिलता है तो वे दुखी ना हों बल्कि जीवन का एक नया रास्ता निकाल लें.

Advertisement
Advertisement