Advertisement

ट्रेंडिंग

नाइजीरिया: आठ महीने की गर्भवती महिला खिलाड़ी, ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/8

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं इस महिला ने प्रतियोगिता जीतकर गोल्ड मेडल भी हासिल किया.  

Photo: National Sports Festival 2020_ videograb

  • 2/8

'द सन' रिपोर्ट के मुताबिक, इस 26 वर्षीय महिला खिलाड़ी का नाम अमीनत इदरीस है और ये नाइजीरिया की रहने वाली हैं. दरअसल, अमीनत ने अपने देश में हर दो साल में होने वाले नेशनस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीत लिया. उन्होंने हाल में हुए टूर्नामेंट के 'मिक्स्ड पोमासे' वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. 

Photo: National Sports Festival 2020_ videograb

  • 3/8

आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमीनत की यह सफलता दूसरों के लिए प्रेरणादायक है. National Sports Festival ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे अपने मूव्स दिखा रही हैं. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ इसमें कांस्य पदक भी जीता है. 

Photo: National Sports Festival 2020_ videograb

Advertisement
  • 4/8

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में वो एकमात्र ऐसी खिलाड़ी रहीं सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. उन्होंने कुछ अन्य नॉन-कॉम्बैट वर्गों में भी पदक हासिल किए हैं. इडो स्टेट में हुए टूर्नामेंट के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैंने कुछ समय ट्रेनिंग के बाद इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया था.  

Photo: National Sports Festival 2020_ videograb

  • 5/8

अमीनत ने कहा कि मुझे वाकई बहुत सुखद अनुभूति हो रही है, प्रेग्नेंट होने से पहले मैं ट्रेनिंग लेती थी, बाद में भी मुझे कोई फर्क नहीं लगा. डॉक्टर की सलाह के बाद प्रतियोगिता के आयोजकों ने उन्हें खेलने की परमिशन दे दी थी. डॉक्टरों और आयोजकों से इजाजत मिलने के बाद 8 महीने की प्रेग्नेंट अमीनत ने न सिर्फ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बल्कि गोल्ड मेडल भी जीत लिया. 

REP Photo: Getty

  • 6/8

अमीनत ने यह भी बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में मालूम चला तो उन्हें लगा था कि शायद अब वो नहीं खेल पाएंगी, जबकि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थीं. फिर उन्होंने अपने डॉक्टर से संपर्क किया, जिसके बाद अमीनत ने राहत की सांस लीं.  

REP PHOTO: Getty

Advertisement
  • 7/8

टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद इदरीस ने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ खास दिक्कत नहीं हुई थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेना भी ज्यादा रिस्की नहीं था.  

REP Photo: Getty

  • 8/8

फिलहाल अमीनत इदरीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.  

यहां देखें वीडियो..

 

Advertisement
Advertisement