Advertisement

ट्रेंडिंग

इस घोड़े की कीमत 10 करोड़, दौड़ता है एक्सप्रेस ट्रेन से भी 'तेज'

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • 1/6

ये घोड़ा नहीं कई रईसों का सपना हो सकता है. क्योंकि यह महंगा है कि इसकी कीमत में दो बेंटले कार आ जाए. यह घोड़ा इतना प्रसिद्ध है कि इसे देखने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से आए. ये घोड़ा आया था महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा में चल रहे चेतक उत्सव में.

  • 2/6

घोड़े का नाम है 'शान'

इस घोड़े का नाम है शान. इसके मालिक तारा सिंह ने बताया कि शान मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है. तारा सिंह पंजाब के अमृतसर में रहते हैं.

  • 3/6

80 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ता है

तारा सिंह ने बताया कि शान अभी देश में घुड़दौड़ का चैंपियन है. यह एक एक्सप्रेस ट्रेन की गति से दौड़ता है. इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Advertisement
  • 4/6

10 करोड़ रुपए है इस घोड़े की कीमत

सारंगखेड़ा में आयोजित चेतक उत्सव में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से करीब 500 घोड़े आए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शान की रही. इसकी कीमत 10 करोड़ लगाई गई है.

  • 5/6

5 साल उम्र, 5.5 फीट ऊंचाई है शान की

शान की उम्र पांच साल है और इसकी ऊंचाई 5.5 फीट है. यह अब तक पांच बार घुड़दौड़ चैंपियन रह चुका है. यह घोड़ा दो बार मुक्तसर मेले में, एक बार पटियाला में, एक बार जोधपुर व एक बार पुष्कर राजस्थान के मेले में चैंपियन रहा.

  • 6/6

जानिए...शान की डाइट, रोजाना खर्च 500 रु.

तारा सिंह ने बताया कि शान रोजाना करीब 100 ग्राम देसी घी खिलाया जाता है. सामान्य भोजन में चने और जौ के दाने खाता है. शान रोजाना 500 रुपए का चारा खाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement