Advertisement

ट्रेंडिंग

कार की किस्त से बचने के लिए रचा ऐसा खेल, पुलिस भी हैरान

गौरव पांडेय
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/10

अपनी कार की किस्त से बचने के लिए एक आदमी ने ऐसा खेल रचाया कि जब इसका खुलासा हुआ तो लोगों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान रह गई.

  • 2/10

मामला पंजाब के तरनतारन का है, यहां गांव सकत्तरा निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि वह अपनी स्विफ्ट कार की किस्त देने के लिए जा रहा था और रास्ते में पांच-छह लोगों ने पिस्तौल के दम पर गाड़ी रोकी और उसके पास से एक लाख सत्तर हजार रुपये की राशि छीन ली.

  • 3/10

इस लूट का मामला जांच के दौरान फर्जी पाया गया. मलकीत सिंह ने गाड़ी के लोन से बचने के लिए फर्जी कहानी बनाई है और उसने बैंक से किस्त देने के लिए कोई भी पैसा नहीं निकलवाया था.

Advertisement
  • 4/10

पुलिस ने बताया कि मलकीत ने अपनी गाड़ी अपने दोस्त गुरलाल सिंह के घर गांव दूल्हा कोना में कड़ी की हुई थी. पुलिस ने मलकीत को गिरफ्तार कर गाड़ी को काबू में कर लिया है.

  • 5/10

तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • 6/10

पुलिस ने यूं समझाया पूरा घटनाक्रम: 

मलकीत सिंह ने पुलिस को गलत जाकारी दी कि उसके साथ छिनैती हुई है.

Advertisement
  • 7/10

मामला पाया गया फर्जी: 

इस लूट का मामला जांच के दौरान फर्जी पाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामल अजीब लगा लेकिन जब जांच की गई तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

  • 8/10

दोस्त के यहां कड़ी कर दी गाड़ी: 

एसएसपी तरनतारन ध्रुव दया ने बताया कि मलकीत ने अपनी गाड़ी अपने दोस्त गुरलाल सिंह के घर गांव दूल्हा कोना में लगाई हुई थी.

  • 9/10

1,70,000 का फर्जी खेल:

मलकीत सिंह ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उससे रास्ते में 1,70,000 रुपये चीन गए थे. यह जानकारी एसएसपी ध्रुव दया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया.

Advertisement
  • 10/10

कैसे पकड़ा गया झूठ: 

जब मलकीत सिंह मामला दर्ज कराने गया था तभी पुलिस को शक हुआ कि यह मामला जांच करने लायक है, इसके बाद जांच में सब सामने आ गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement