Advertisement

ट्रेंडिंग

तेज बारिश में आसमान से कुछ गिरा, आग का गोला बना, और लगी भयंकर आग!

aajtak.in
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां लोगों का कहना है कि तेज बारिश के दौरान आसमान से कुछ गिरा और वहां भयंकर आग लग गई. बहुत देर तक जलने के बाद यह आग जाकर बुझी.

  • 2/8

दरअसल, घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की है, यहां गुरुवार को तेज बारिश हो रही थी. तभी रात के नौ बजे अचानक एक जगह आग लग गई. रेलवे गोदाम के पास मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान आग उस समय लगी जब आसमान से कोई चीज नीचे आकर गिरी.

  • 3/8

घटना से डरे लोग इसे खगोलीय घटना बता रहे हैं, आशंका जताई जा रही है कि कोई उल्का पिंड या आकाशीय कचरा यहां आकर गिर गया हो और घर्षण की वजह से यह आग के गोले में बदल गया हो, हालांकि कुछ लोग इसे आकाशीय बिजली भी बता रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. हालांकि आग लगने के कुछ देर बाद आग शांत हो गई. आग शांत होने के बाद वहां जो नजारा दिखा, लोग उसे देख हैरत में पड़ गए.

  • 5/8

आग जब शांत हुई तो वहां मौके पर कुछ सफेद मिट्टी नुमा मलबा दिखाई दे रहा था, जो बहुत देर तक सुलग रहा था.

  • 6/8

घटना रात गुरुवार रात करीब 9 बजे की है, जिस समय आग लगी, उस समय बारिश भी हो रही थी और ओले भी पड़ रहे थे. अचानक आग का ये नजारा देख मोके पर मौजूद लोग हैरत में पड़ गए.

Advertisement
  • 7/8

कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है. गनीमत रही कि घटना एक खाली जगह पर हुई. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • 8/8

लोग हैरान इसलिए हैं कि जब बारिश तेज हो रही थी आग इतनी तेज क्यों लग गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी यह देखा और जांच की बात कही जा रही है.

Advertisement
Advertisement