Advertisement

ट्रेंडिंग

इन भारतीयों ने फोटोशॉप से बिगाड़ी तस्वीरें, इन्हें देख माथा पीट लेंगे...

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 1/10

कुछ लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो किसी फेमस एक्ट्रेस या एक्टर के साथ फोटो लें. खुद सुपरमैन या स्पाइडर मैन बनकर दुनिया बचाएं. लेकिन सबके नसीब में ऐसा होता नहीं. तो ऐसे में लोग फोटोशॉप करके अपनी तस्वीरों को जोड़ते हैं, तोड़ते हैं और मरोड़ते हैं. लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता इन फोटो से कितना बुरा लगता है. उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ता है. देखिए ऐसी ही कुछ चुनिंदा फोटोशॉप की गई तस्वीरों को...

  • 2/10

फिल्म एक्ट्रेस कटरीना के फैंस...

ये तस्वीरें देख फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ शायद बेहोश हो जाएं.

  • 3/10

इनका सपना फोटोशॉप में ही पूरा हो रहा है

इस प्रशंसक ने तो घर में ही बुला लिया कटरीना को.

Advertisement
  • 4/10

सलमान की दीवानी

इस महिला प्रशंसक ने तो सलमान खान के साथ ऐसा फोटोशॉप किया दंबग खान घबरा जाएं.

  • 5/10

किम कर्दाशियां का भक्त

इन भाई साहब ने तो तस्वीर को इतना बिगाड़ दिया हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां डर जाएं.

  • 6/10

भारतीय 'अवतार'

इस भारतीय फैन को हॉलीवुड फिल्म अवतार इतनी पसंद आई कि ये खुद अवतार बन गए.

Advertisement
  • 7/10

मिलिए भारतीय स्पाइडर मैन से...

ये हैं भारतीय स्पाइडर मैन...पर न जाने किस इमारत पर चढ़ रहे हैं.

  • 8/10

ये है भारतीय सुपरमैन

हॉलीवुड फिल्म और कॉमिक्स कैरेक्टर सुपरमैन का इससे शानदार व्यंग्य शायद ही आपको देखने को मिले.

  • 9/10

ये मिसाइल पर बैठ यात्रा पर निकले

इन्हें शायद कहीं दूर बहुत जल्दी पहुंचना था, इसलिए मिसाइल पर ही बैठ गए.

Advertisement
  • 10/10

ये हैं दुनिया के सबसे बड़े हंटर

शेर इस तस्वीर को देख ले...तो सदमे से मर जाए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement