हॉलीवुड के कई स्टूडियोज पर खतरा
California Wild Fire: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग रिहायशी इलाकों को भी जद में ले लिया है. यह आग अब हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है. जहां दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं. वॉर्नर बद्रर्स, यूनिवर्सल पिक्चर्स, पैरामाउंट पिक्चर्स, वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की कई फिल्मों की यहां शूटिंग्स चलती रहती है. साथ ही यहां हॉलीवुड के कई सितारों का आशियाना भी है.
लॉस एंजिल्स के पैसिफ़िक पैलिसेड्स में आग के बढ़ने पर एक महिला रोती हुई. (फोटो - एपी/एटिने लॉरेंट)
सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग
सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है. अब आग हॉलीवुड के सितारों को डरा रही है. क्योंकि इस पूरी पहाड़ी को आग ने अपनी जद में ले लिया है.
लॉस एंजिल्स के पैसिफ़िक पैलिसेड्स में हेलीकॉप्टर द्वारा बढ़ते आग पर पानी गिराया जा रहा. (फोटो-एपी /एथन स्वोप)
70 मील प्रति घंटे से चल रही है हवा
लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग इतनी भयावह है कि वहां इमरजेंसी लगा दी गई है. 70 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने आग को भयावह कर दिया है. जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतें और आलीशान मकान सब इसकी चपेट में आ गए हैं. क्या आम और क्या खास सभी जान बचाकर भाग रहे हैं. हॉलीवुड हिल्स भी त्राहिमाम कर रहा है. अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है तो 1,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं.
लॉस एंजिल्स में आग के घरों की ओर बढ़ने के साथ ही लपटें उठती हुई. (फ़ोटो-एपी /एथन स्वॉप)
कैलिफोर्निया के कई जंगलों में लगी हुई है आग
यह आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली हुई है. सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी जद में ले लिया. अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है.
लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग पर हेलीकॉप्टर द्वारा पानी गिराया जा रहा. (फ़ोटो-एपी /एटिने लॉरेंट)
बुधवार शाम को हॉलीवुड हिल्स पहुंच गई थी आग
वहीं बढ़ते -बढ़ते लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड हिल्स में बुधवार शाम को एक नई आग लगने से शहर का एक प्रमुख क्षेत्र खतरे में आ गया. दमकलकर्मी पहले से ही शहर के इतिहास की सबसे भीषण आग से जूझ रहे थे. इस दौरान 1 लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने का आदेश दिया गया है.
लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में वाइल्ड फायर से जला हुआ एक घर. (फोटो -एपी / एथन स्वोप)
हॉलीवुड हिल्स में आग का कहर
अमेरिकी फिल्म उद्योग का प्रतीक माने जाने वाले हॉलीवुड हिल्स में 60 एकड़ में फैली 'सनसेट फायर' ने तबाही मचा दी है. इस आग अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. ये बढ़ती ही जा रही है. इस वजह से ह़ॉलीवुड के कई प्रोडक्शन हाउस इसकी जद में आ सकते हैं. अधिकारियों ने मुलहोलैंड ड्राइव और हॉलीवुड बुलेवार्ड से घिरे क्षेत्र से लोगों को बाहर चले जाने को कह दिया है.
एक फायर फाइटर लॉस एंजिल्स के एक प्रतिष्ठान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करता हुआ. (फोटो -एपी / एटियेन लॉरेंट)
लॉस एंजेलिस की अब तक की सबसे बड़ी आग
इसके अलावा, पश्चिम में सनसेट बुलेवार्ड की ओर वेस्ट हॉलीवुड और बेवर्ली हिल्स तक के इलाके में भी लोगों को बाहर चले जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है. पैलिसेड्स फायर, जो 15,000 एकड़ में फैली है, अब तक 1,000 से अधिक घरों और प्रतिष्ठानों को नष्ट कर चुकी है. इसे लॉस एंजेलिस के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है. कैल फायर एजेंसी के अनुसार, आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.
लॉस एंजिल्स के पैसिफ़िक पैलिसेड्स फैले आग में जलता वाहन (फ़ोटो-एपी/एथन स्वॉप)
लाखों लोग हो चुके हैं बेघर
जंगल की इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 25,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है. 1 लाख से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ दिया है. लाखों लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. आग की वजह से आसमान में चमकती हुई अंगारों जैसी चिंगारियां उड़ रही हैं और दिन में ही अंधेरे का माहौल बन गया है.
एक फायर फाइटर लॉस एंजिल्स के फैली आग में जल रहे एक घर पर पानी डालता हुआ. (फोटो -एपी / एथन स्वोप)
जलवायु परिवर्तन की वजह से लग रही आग
विशेषज्ञों के अनुसार, सांता एना हवाएं सामान्यतः सर्दियों में चलती हैं, लेकिन इस साल बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र बहुत सूखा है. पिछले दशकों में आग की गति और तीव्रता में बढ़ोतरी हुई है. आग से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने सभी निवासियों से सतर्क रहने और निकासी आदेशों का पालन करने की अपील की है.(फोटो - एपी)
नहीं बुझ पा रही जंगलों में लगी आग
नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में 1.6 करोड़ लोगों के लिए 'रेड फ्लैग वार्निंग' जारी की गई है, जो आग से संबंधित सबसे बड़ा अलर्ट है. 'सांता एना' हवाओं और शुष्क मौसम ने आग को भड़काने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, गुरुवार तक स्थिति में थोड़ा सुधार होने की संभावना है. (फोटो - एपी)
एक साथ आसपास के जंगलों में फैल रही आग
ईटन फायर, लॉस एंजेलिस के पूर्व में ईटन कैन्यन की आग पासाडेना तक पहुंच चुकी है और 10,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है. वहीं हर्स्ट फायर, सैन फर्नांडो घाटी में मंगलवार को शुरू हुई यह आग 850 एकड़ तक फैल चुकी है.
एक व्यक्ति लॉस एंजिल्स में फैले आग को बुझाने की कोशिश करता हुआ.(फोटो-एपी /एटिने लॉरेंट)
पानी की कमी से आग बुझाने में आ रही बाधा
लॉस एंजेलिस जल और ऊर्जा विभाग ने शहर भर में जलाशयों को भर दिया था, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों के हाइड्रेंट से जुड़े होने और हवाई समर्थन के अभाव में पानी की आपूर्ति कम हो गई है.
लॉस एंजिल्स में आग के फैलने के बाद अपने घर तबाह होने के बाद रोते लोग. (फोटो-एपी /एटिने लॉरेंट)