Advertisement

ट्रेंडिंग

भीड़ के बीच बैक फ्लिप नहीं कर सका स्टंटमैन, 25 फीट नीचे गिरा और फिर...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • 1/8

सर्कस देखना किसी पसंद नहीं होता लेकिन ब्रिटेन में जायर सर्कस के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिससे लोग दंग रह गए. सर्कस ज़ायर की तरफ से गुरुवार को फ्रिमली लॉज पार्क में खेल- तमाशे का आयोजन किया गया था जिसमें लोग मौज-मस्ती कर रहे थे और बहुत उत्साहित होकर सर्कस दिखाने वालों का हौसला बढ़ा रहे थे. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)

  • 2/8

शाम में जैसे ही सर्कस अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा था उसी दौरान एक हादसा हो गया. सर्कस मंडली का एक स्टंटमैन बैक फ्लिप करने में असफल हो गया और वो सीधे 25 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)

  • 3/8

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सर्कस का माहौल बहुत अच्छा था, शो शानदार था. लोग करतब दिखा रहे थे जिसके बाद अंत में मोटरसाइकिल सवार स्टंटमैन आया. बैक फ्लिप करने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और फिर एक बड़े धमाके जैसी आवाज आई. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)

Advertisement
  • 4/8

पांच मिनट के भीतर वहां तीन एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस पहुंची. घायल स्टंटमैन को फौरन अस्पताल ले जाया गया. सर्कस ज़ायर के प्रवक्ता ने कहा, "कल शाम 7 बजे सर्कस के प्रदर्शन के दौरान हमारा एक स्टंटमैन  घायल हो गया था. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)

  • 5/8

उन्होंने कहा, "वह वर्तमान में अच्छी देखभाल वाले अस्पताल में है. उसे दर्शकों ने जो शुभकामना संदेश भेजे हैं उसके लिए वो सभी का आभारी है. "वह फिर से अपनी बाइक पर वापस आने और सभी का मनोरंजन करने में सक्षम होगा या नहीं ये अभी नहीं बताया जा सकता है. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)
 

  • 6/8

साउथ ईस्ट कोस्ट एम्बुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने द सन को बताया, "कल रात 9 बजे एक व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना मिलने पर हमें सर्कस में बुलाया गया था. 
 

Advertisement
  • 7/8

स्टंटमैन को आगे के इलाज के लिए फ्रिमली अस्पताल ले जाया गया." (तस्वीर - FB/Circus Zyair)
 

  • 8/8

इस दुर्घटना ने तीन साल पहले हुए एक हादसे की लोगों को याद दिला दी जब स्कॉटलैंड के पर्थ में सर्कस के दौरान एक युवती 20 फीट नीचे फर्श पर गिर गई थी. (तस्वीर - FB/Circus Zyair)

Advertisement
Advertisement