सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. ऐसे में भारतीय सीमा के करीब लड़ाकू विमान भेजकर चीन ने टेंशन को और बढ़ा दिया है.
चीनी सेना ईस्टर्न लद्दाख के पास अपने लड़ाकू विमान उड़ा रही है. बता दें कि यहीं पर होतान, गरगुन्सा के पास चीनी सेना PLA का एयरफोर्स बेस है. चीन की इस हिमाकत पर भारतीय सुरक्षा एजेंसिया भी सतर्क हो गई हैं और सर्विलांस की मदद से चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है.
चीनी वायु सेना ने भारतीय सीमा के पास ज्यादातर J-7 और J-17 जैसे लड़ाकू विमानों की तैनात की है. जबकि लद्दाख में किसी भी विपरीत परिस्थिति में जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना ने लद्दाख के करीबी एयरबेस पर सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000, मिग 29 और एलसीए तेजस जैसे फाइटर जेट को स्टैंडबॉय पर रखा है.
ऐसे में चीन की J-7 और J-17 जैसे लड़ाकू विमान की ताकत को जानना जरूरी है. चीन का J-7 सिंगल इंजन और कम वजन वाला फाइटर एयरक्राफ्ट है जिसे चीन की ही कंपनी Chengdu Aircraft Corporation ने बनाया है.
यह फाइटर जेट मिग-21 को आधार बनाकर डिजाइन किया गया है. पूरी दुनिया में अभी करीब 2400 J-7 एयरक्राफ्ट ऑपरेशन में हैं.
J-7 फाइटर जेट किसी भी मौसम में हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है. यह अपनी सुपरसोनिक स्पीड से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. फाइटरजेट में कम दूरी की हमलावर क्षमता होने के कारण सिर्फ वायु सीमा की रक्षा के लिए इसे उपयुक्त माना जाता है.
अब बात अगर J-17 फाइटर जेट की करें तो यह सिंगल इंजन और कम वजन वाला बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है जिसे चीन की ही कंपनी Chengdu Aircraft Corporation ने विकसित किया है. इसे 2003 में बनाया गया था और 2007 से यह चीन, पाकिस्तान समेत कई देशों के एयरफोर्स का हिस्सा है.
इसका परिचालन दायरा 1,352 किलोमीटर है. विमान का वजन लगभग 6,411 किलोग्राम है और और यह हथियार सहित कुल 12,474 किलोग्राम का भार लेकर टेक-ऑफ करने में सक्षम है.
J-17 फाइटर जेट मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRAAM), सैटेलाइट गाइडेड बम, ग्रेविटी बम, एंटी शिप मिसाइल, एंटी रेडिएशन मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर से लैस है.
J-17 फाइटर जेट एनआरआईईटी केएलजे -7 रडार से लैस है. KLJ-7 रडार ट्रैक के स्कैन मोड के माध्यम से विज़ुअल रेंज (BVR) से दूर स्थित दस लक्ष्यों को ट्रैक कर उस पर हमला करने में सक्षम है.