इस तस्वीर के साथ आनंद ने कैप्शन लिखा- अगर टॉप पर बारिश होती है तो अब हम बहुत अच्छे तरीके से रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर सकते हैं.
तस्वीर में दिख रहा है कि ऊपर से सारा पानी नीचे आ रहा है और बाल्टी में जमा हो रहा है. ट्विटर यूजर के मुताबिक, ये जीडीपी गिरने का एक शानदार पक्ष है!
आनंद के मुताबिक, ये गिरते जीडीपी का 'ब्राइट साइड' है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- चूंकि बच्चों के खेलने के लिए जगह कम हो रही है इसलिए गिरते जीडीपी के इस ग्राफ के नजरिए से सोचें तो अब बच्चों के लिए खेलने के मौके बढ़ेंगे.
इस तस्वीर में जीडीपी के टॉप पर एक लाइट हाउस है और जब जीडीपी निचले स्तर पर है, वहां एक नाव चल रही है. ओह, कितना सुंदर दृश्य!
ट्विटर यूजर के मुताबिक, गिरते जीडीपी के इस ग्राफ से यह भी समझ आता है कि थीम पार्क की राइड काफी अच्छी होने वाली है.
इस तस्वीर में टॉप पर जाकर रोमांटिक रात में तारों को निहारने की सोच है.
इस तस्वीर में कटप्पा को बाहुबली की जगह भल्लालदेव को ले जाने का ख्याल है.
इस तस्वीर में धरती पर कम होते जंगलों और जीडीपी के घटने से होने वाले फायदे की बात की गई है.