लेबनान बीते कई सालों से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब वहां की सेना को अपने खर्चों के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर से लोगों को घुमाने के लिए किराए पर देना पड़ रहा है. (तस्वीर - रॉयटर्स)
लेबनान की सेना देश की उन अंतिम संस्थाओं में से एक है जो गहरे विभाजन और आर्थिक संकट के बीच अपने वजूद को बचाए रखने की जद्दोजहद कर रही है. आर्थिक संकटों से संघर्ष कर रही वहां की सेना ने अब अपनी जरूरतों को पूरा करने और सैन्य खजाने को भरने के लिए एक तरीका खोज निकाला है. अब सेना पर्यटकों को अपने हेलीकॉप्टर में बिठाकर आसमान से देश की सैर कराएगी और इसके बदले पैसे वसूलेगी. (तस्वीर - Geety)
लेबनान की सेना की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, पर्यटकों को "लेबनान आसमान से दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी की पेशकश की जा रही है. वेबसाइट पर बताया गया है कि पर्यटकों की सवारी सेना के रॉबिन्सन आर 44 हेलीकॉप्टरों पर होगी और 3 साल या उससे अधिक उम्र के यात्री इसका आनंद उठा सकते हैं. (तस्वीर - Geety)
सेना के प्रवक्ता कर्नल इलियास एड ने अरब न्यूज को बताया, "कल से बुकिंग शुरू हो रही है." उन्होंने कहा कि 15 मिनट की सवारी के लिए पर्यटकों को 150 डॉलर यानी लगभग 11,162 रुपये खर्च करने होंगे. (तस्वीर - Geety)
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक उड़ान में तीन लोगों को अनुमति दी जाएगी, कर्नल एड ने कहा, 'इच्छुक लोगों को सेना की वेबसाइट पर एक फॉर्म भरना होगा और यह बताना होगा कि वे देश के किस क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं. (तस्वीर - Geety)
बता दें कि आर्थिक संकट की वजह से लेबनान की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि अब वहां सैनिकों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. जिन सैनिकों को 1,000 डॉलर यानी लगभग 74,389 रुपये प्रति माह वेतन मिलता था अब उन्हें सिर्फ 85 डॉलर यानी सिर्फ 6,323 रुपये तक मिल रहे हैं जबकि देश में महंगाई आसमान छू रही है. उन्हें मिलने वाली सब्सिडी भी कम होती जा रही है. (तस्वीर - Geety)
आर्थिक संकट ने सेना के लिए उपकरण, रखरखाव और आपूर्ति के लिए अपना बजट बनाए रखना मुश्किल कर दिया है. पिछले साल, सेना ने कहा था कि उसने भोजन की आसमान छूती कीमतों की वजह से ऑन-ड्यूटी सैनिकों को खाने में मिलने वाले मांस को हटा दिया था. (तस्वीर - Geety)
सेना के साथ-साथ लेबनानी पाउंड डॉलर के मुकाबले लगभग 90 फीसदी तक नीचे पहुंच चुका है. लेबनान दशकों में अपने सबसे गंभीर आर्थिक और वित्तीय संकट से जूझ रहा है. विश्व बैंक ने भविष्यवाणी की है कि लेबनान इस समय दुनिया में बीते 150 सालों में सबसे खराब स्थिति में है. (तस्वीर - Geety)