Advertisement

ट्रेंडिंग

इस 'ज्योतिषी' ने कहा कोरोना का नाम बदलो, खत्म हो जाएगी महामारी!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/5

कोरोना ने पूरी दुनिया में त्रासदी मचा रखी है. भारत ही नहीं विश्व के तमाम देश इस महामारी से जूझ रहे हैं. जब से यह महामारी शुरू हुई है तभी इसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कैसे शुरू हुई और कैसे खत्म होगी. लेकिन अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है. इसी बीच एक शख्स ने ऐसा दावा किया कि कोरोना का नाम बदलने से यह महामारी खत्म जाएगी. File Photo: Getty

  • 2/5

दरअसल, ट्विटर पर इम्तियाज महमूद के नाम के एक यूजर ने एक पोस्टर को शेयर किया है. उन्होंने इसे कैप्शन के साथ शेयर किया है और लिखा कि दुनियाभर में करोड़ों लोग कोरोना से लड़ रहे हैं, अब इसका हल आ गया है, जो कि यहां है.

  • 3/5

इस पोस्ट में एक शख्स का फोटो छपा है, उसके साथ उसका पता और मोबाइल नंबर भी नीचे दिया गया है. इसमें शख्स ने दावा किया है कि 'अगर आप Corona की स्पेलिंग CARONAA और Covid-19 की COVVIYD-19 कर देते हैं तो यह महामारी खत्म हो जाएगी. File Photo: Getty

Advertisement
  • 4/5

देखते-देखते यह पोस्ट वायरल हो गई. लोग यह फोटो खुद पोस्ट करने लगे और इस शख्स के मजे लेने लगे. कोई इस शख्स को ज्योतिषी बता रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा कि इनसे पूछो अगर ये अपने नाम में कुछ स्पेलिंग बदल लें तो क्या ये अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं.

  • 5/5

Nandini नामक एक यूजर ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ये तो ज्योतिषाचार्य हैं, बड़े वाले ज्योतिषी हैं ये. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा व्हाट एन आइडिया सर जी. 

यहां देखें पोस्ट..

 

Advertisement
Advertisement