Advertisement

ट्रेंडिंग

शादीशुदा महिला टीचर के 2 छात्रों से थे शारीरिक संबंध, दोषी करार

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • 1/5

एक 33 साल की महिला टीचर को दो छात्रों से शारीरिक संबंध रखने के लिए दोषी करार दिया गया है. लेकिन उन्हें जेल की सजा नहीं दी गई है. दो बच्चों की मां और शादीशुदा महिला टीचर ने 16 और 18 साल के दो छात्रों के साथ संबंध बनाए थे. ये मामला अमेरिका के टेक्सास का है.

  • 2/5

प्रॉसेक्यूटर के साथ प्ली डील (गुनाह कबूलने को लेकर किया गया समझौता) के बाद टीचर लिन बुर्ज को जेल की सजा नहीं सुनाई गई. लेकिन उन्हें 5 साल तक निगरानी में रहना होगा. उनपर प्रति अपराध 1.7 लाख रुपये जुर्माना  लगाया गया है. हालांकि, तमाम आरोपों के लिए लिन को 50 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती थी.

  • 3/5

लिन बुर्ज टेक्सास के कूक काउंटी के मुंस्टर हाई स्कूल में पढ़ाया करती थी. कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें टीचिंग लाइसेंस भी जमा करना होगा. हालांकि, उनका नाम सेक्स ऑफेंडर की लिस्ट में नहीं लिखा जाएगा.

Advertisement
  • 4/5

लिन ने छात्रों के साथ 'अनैतिक संबंध' की 2 घटनाओं में जुर्म कबूल कर लिया. लिन पर एक 16 साल के लड़के को स्नैपचैट पर न्यूड फोटोज भेजने का आरोप भी लगाया गया था. लिन ने संबंधित लड़के को अपने घर बुलाया था. पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया था कि उस दिन लिन के परिवारवाले घर पर नहीं थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

लिन के वकील रिक हेगेन ने मीडिया से कहा- 'शुरुआत से ही लिन ने अपनी गलतियों की जिम्मेदारी ली. उनकी गलतियों से उन्हें परिभाषित नहीं किया जा सकता. बल्कि ये देखना होगा कि उन्होंने गलतियों पर कैसे प्रतिक्रिया दी. उनका रेस्पॉन्स बिल्कुल सही था.

Advertisement
Advertisement