Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला ने बिना ऑपरेशन 5 किलो के बच्चे को दिया जन्म, कहा- नहीं ली दर्द की दवा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • 1/6

जन्म के दौरान औसतन बच्चों का वजन 7.5 पाउंड यानी की साढ़े तीन किलो होता है. हालांकि एक महिला ने बिना किसी तकलीफ के 11 पाउंड ( पांच किलो) वजन वाले एक बच्चे को जन्म दिया है जिससे सभी हैरान हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
 

  • 2/6

बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने बताया है कि कैसे उसने एपिड्यूरल या दर्द निवारक दवाइयों की मदद के बिना ही पांच किलों से ज्यादा वजन वाले बच्चे को जन्म दिया. हालांकि ज्यादा वजन वाले बच्चों का जन्म ऑपरेशन के जरिए कराया जाता है. (तस्वीर- Chasity ward)

  • 3/6

टिकटॉक पर क्राफ्ट मॉम के नाम से चर्चित महिला ने एक कॉल आउट के दौरान इसपर जवाब दिया. इस कार्यक्रम में औसत वजन से ज्यादा वजन वाले बच्चों के वजन की घोषणा करने के लिए कहा गया. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/6

महिला ने कहा, आप एक बड़ा बच्चा देखना चाहते हैं? यहां एक बड़ा बच्चा है. इसे जन्म देने के लिए मैंने कोई एपिड्यूरल और दर्द निवारक नहीं ली. महिला ने अपनी छोटी लड़की की तस्वीरें दिखाने से पहले एक वीडियो में ऐसा कहा. महिला ने बच्चे को 41 सप्ताह में जन्म दिया था. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/6

महिला के ये सब बताने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उसकी पोस्ट पर लिखा, " मैं आपके दर्द को समझ सकता हूं ! एक अन्य यूजर ने लिखा, आप एक सख्त और हिम्मत वाली महिला हो!" (तस्वीर- Chasity ward)

  • 6/6

जब महिला के फॉलोअर्स में से एक ने कहा कि वह जीत गई तो महिला ने जवाब देते हुए लिखा, "मेरे पिताजी पैदा होने के वक्त 14 पाउंड के थे, मुझे लगता है कि इसलिए मेरे बच्चे इतने वजनदार पैदा हुए हैं. इस मुकाबले में मैं और मेरी मां छोटी हैं. इस पर एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा आप एक सुपरवुमन हैं चैसिटी. (तस्वीर- Chasity ward)

Advertisement
Advertisement
Advertisement