Advertisement

ट्रेंडिंग

PM ने रैली में लिया बच्ची 'नागरिकता' का नाम, गदगद हुआ परिवार

aajtak.in
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/5

देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लागू होने के बाद आपने एक खबर जरूर सुनी होगी कि पाकिस्तान से भागकर भारत आए एक शरणार्थी महिला ने अपनी बच्ची का ही नाम 'नागरिकता' रख  दिया था. पीएम मोदी ने रविवार को रामलीला मैदान में हुई रैली में उसी बच्ची का नाम लेते हुए विरोधियों पर सीएए को लेकर भ्रम फैलाने पर निशाना साधा.

  • 2/5

रैली के दौरान प्रधानमंत्री के बच्ची का नाम लेने पर उसकी मां बेहद खुश नजर आ रही है. नवजात बच्ची 'नागरिकता' की मां ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमारी बच्ची का नाम लिया, हमारे तो भाग्य खुल गए.

  • 3/5

पीएम के नाम लेने से अभिभूत 'नागरिकता' की मां ने कहा कि उस बच्ची के रूप में हमारे घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है. अब हमारी नागरिकता की राह आसान हो जाएगी और बिजली पानी भी मिल सकेगा.

Advertisement
  • 4/5

वहीं सीएए का विरोध कर रहे लोगों को लेकर बच्ची नागरिकता की मां ने कहा, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं मैं उनसे यह कहना चाहूंगी कि हमें नागरिकता मिल रही है तो आप क्यों नाराज हो रहे हैं. तोड़फोड़ की खबर सुनकर बेहद दुख होता है.

  • 5/5

बच्ची 'नागरिकता' की मां ने कहा, पाकिस्तान में तो हमें परेशान किया ही जाता था लेकिन यहां इज्जत मिलेगी. वहीं बच्ची के दादा ने भी पोती का नाम पीएम मोदी के लेने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की रैली में मोदी जी ने सब साफ कर दिया किसी को बाहर नहीं किया जा रहा है. अब उम्मीद है लोग विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement