Advertisement

ट्रेंडिंग

MP: 5 बेटियों की मां को हुआ प्यार, चौथी शादी करने से पहले बेटियां पहुंच गईं थाने और फिर...

हेमंत शर्मा
  • भिंड,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/6

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गजब की प्रेम कहानी सामने आई है. यहां पांच बेटियों की मां को अपने से 24 साल छोटे प्रेमी से प्यार हो गया. प्रेमी से शादी करने के लिए वह अपनी बेटियों तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. पहले से ही तीन शादियां कर चुकी महिला द्वारा चौथी शादी किए जाने की जानकारी जब शादीशुदा बड़ी बेटी को हुई, तो वह अन्य बहनों के साथ पुलिस के पास पहुंच गई और मां को शादी करने से रोकने की गुहार लगाई. 
 

  • 2/6

भिंड पुलिस के सामने बड़ा ही अजीब मामला आया. यहां बेटियां अपनी मां की शादी रुकवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाने पहुंचीं. बताया गया कि 45 साल की उम्र में मां खुद से 24 साल छोटे प्रे​मी मिथुन से शादी करने जा रही है. उसकी दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन बेटियां अभी छोटी हैं. 

  • 3/6

महिला की दोनों बड़ी बेटियां और दामाद पुलिस थाने में पहुंचे. जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को भी थाने में बुला लिया गया. इससे पहले महिला तीन शादियां कर चुकी थी, जिनमें से पहले पति को महिला ने छोड़ दिया था, जबकि उसके बाद हुई दो शादियों के बाद जो शौहर बने उनका इंतकाल हो गया. 

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद महिला के प्रेम संबंध अपने ही घर में किराए पर रहने वाले 21 साल के मिथुन से हो गए. बीते 1 साल से मिथुन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है. मिथुन भी महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है.

  • 5/6

हालांकि महिला का कहना है कि वह अपनी बेटियों को घर के बाहर बैठने से रोकती है और उन्हें मनमर्जी नहीं करने देती है, इसलिए बेटियां जबरन उसका विरोध कर रही हैं. महिला का यह भी कहना है कि वह अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ही ये शादी कर रही है.

  • 6/6

फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता कराया है. साथ ही मिथुन के माता-पिता को बुलाकर इस पूरे मामले से उन्हें भी अवगत कराया है. डीएसपी पूनम थापा ने मामले में बताया कि लड़कियों ने शिकायत की थी, कि उनकी मां चौथी शादी करने जा  रही है. दोनों के पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement