Advertisement

ट्रेंडिंग

चेहरे पर लगे मास्क हटे तो रह गए निशान, PAK सांसद ने शेयर किए फोटो

श्याम सुंदर गोयल
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण हालात बेहद खराब हैं लेकिन वहां भी मानवता की सेवा के लिए डॉक्टर और नर्स, चेहरे पर मास्क लगाकर घंटों काम कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान की एक सांसद ने कुछ ट्विटर पर शेयर किए जिनमें चेहरे से मास्क हटने के बाद निशान रह गए. हालांकि फोटो में यह सही तरीके से नहीं बताया गया कि यह फोटो पाकिस्तान के हैं या कहीं और के हैं.  


  • 2/5

पाकिस्तानी सांसद नाज बलोच ने डॉक्टरों और नर्सों का हौंसला बढ़ाने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे फोटो शेयर किए हैं जिन्हें देखकर सिहरन सी पैदा हो जाए.

  • 3/5

फोटो में दिखाया गया है कि एक नर्स कोरोना के मरीजों के बीच काम करती है तो चेहरे पर मास्क लगाए होती है. इन मास्कों को लगाए हुए उन्हें काफी समय हो जाता है.

Advertisement
  • 4/5

नर्स ने जब चेहरे से मास्क हटाया तो उसके चेहरे की हालत देखकर लोगों की संवेदनाएं जाग गईं. चेहरे पर मास्क की वजह से गहरे निशान बन चुके थे.

  • 5/5

बता दें कोरोना वायरस की वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी काफी मुश्किलें पैदा हो रही हैं. पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 800 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. शुरुआत में पाकिस्तान में काफी कम मामले थे, लेकिन पिछले 5 दिनों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है. दुनियाभर के देशों की लिस्ट में पाकिस्तान अब टॉप 30 में शामिल हो चुका है, जहां पर कोरोना वायरस का सर्वाधिक कहर है. पाकिस्तान ने अपने बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement