Advertisement

ट्रेंडिंग

फनी PHOTOS: बस पर लगाई सनी लियोन और एडल्‍ट स्‍टार्स की तस्‍वीर

अंकुर कुमार
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • 1/9

केरल के एक टूर एंड ट्रेवल्‍स के बस ने ट्व‍िटर पर धमाल मचा दिया है. इस बस को पॉपुलर बनाया है इसकी डिजाइन ने.

  • 2/9

बस पर हर तरफ एडल्‍ट फ‍िल्‍मों के स्टार्स की तस्‍वीरें लगी हुई हैं.

  • 3/9

इसमें पॉपुलर मेल और फ‍िमेल एडल्‍ट स्‍टार दोनों शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/9

 बस पर सनी लियोने से लेकर मिया खलिफा, जॉनी सिंस जैसे स्टारों की तस्‍वीर लगी हैं. इस  बस की फोटोज ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया है. एक यूजर्स ने ट्वीटर पर लिखा है कि 'यह बस काफी हादसे करवाएगी.'

  • 5/9

चिक्‍कूज टूर एंड ट्रेवल्‍स के दूसरे बसों पर भी हॉलीवुड और साउथ की फ‍िल्‍मों से इंस्‍पायर होकर डिजाइन किया गया है.

  • 6/9

Chikkoos travel की कुछ बसों को हाल ही में आई एवेंजर्स सीरिज की फ‍िल्‍मों के किरदारों से पेंट किया गया है.

Advertisement
  • 7/9

ट्व‍िटर यूजर्स के अनुसार ये बसें देखने में काफी खूबसूरत दिखती हैं और लोगों में इनको लेकर क्रेज भी है.

  • 8/9

इन बसों पर हॉलीवुड की एक्‍शन फ‍िल्‍मों के सितारों को अक्‍सर जगह मिलती है, इसमें बैटमेन और गार्ड‍ियन ऑफ गैलेक्‍सी के किरदार शामिल हैं.

  • 9/9

आपको बता दें कि साउथ में बसों पर फ‍िल्‍मी सितारों की तस्‍वीरें लगाना आम बात है. तमि‍लनाडु और आंध्र प्रदेश में भी इसतरह के उदाहरण देखने को मिलते हैं, जहां साउथ के फ‍िल्‍मों के सितारों की तस्‍वीरों से बस को सजाया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement