रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों के नियमित होने पर पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए रैली का आयोजन किया था. इस रैली में दिल्ली समेत देश के दूसरों हिस्सों से भी बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे.
रैली स्थल पर लोगों के लिए कई तरह के लोकनृत्य और मनोरंजन के दूसरे साधनों की भी व्यवस्था की गई थी जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान रंग-बिरंगे कपड़ों में कई कलाकारों ने लोकनृत्यों के जरिए समां बांध दिया.
इस रैली में लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए विपक्ष पर जमकर हल्ला बोला. पीएम मोदी ने कहा, "भारत की संसद ने आप सबके, खासतौर पर दलितों और शोषितों के उज्जवल भविष्य के लिए सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल पारित किया है.
उन्होंने कहा, " इस बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं. ये लोग भ्रमित कर रहे हैं, भावनाओं को भड़का रहे हैं. मैं जरा ये भ्रम फैलाने वाले, झूठ बोलने वाले लोगों से पूछना चाहता हूं, जब हमने दिल्ली के सैकड़ों कॉलोनियों को नियमित किया था, तो क्या हमने आपसे ये पूछा था कि आपका धर्म क्या है, जाति क्या है, क्या आपसे कोई सबूत मांगा था?
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ हिन्दुओं को मिला, मुसलमानों को मिला, सिख भाइयों को मिला, इसाइयों को भी मिला. हमने ऐसा क्यों किया? क्योंकि हम देशवासियों के लगाव के साथ जीते हैं. भाइयों और बहनों, अगर थोड़ा सा भी भगवान ने दी हो (बुद्धि) तो उपयोग भी करो. हमने एक ही सत्र में लोगों को अधिकार दिया है, इन दो बिलों के जरिए. मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं कि जाइए मेरे काम की पड़ताल कीजिए.. कहीं से भी बू आती हो तो पूरे देश के सामने रख दीजिए."
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मोदी का पुतला निकालकर जितने जूते मारना है मारो, पुतला फूंकना है फूंको मगर देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत फूंको.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना नफरत, गुस्सा है वो मोदी पर निकालो. उन्होंने भाषण की शुरुआत से पहले 'विविधता में एकता- भारत की विशेषता' के नारे लगवाए. माना जा रहा है कि इस नारे के जरिए पीएम मोदी ने मौजूदा समय देश में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर सद्भावना बरकरार रखने का संदेश दिया.