ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से क्लाइमेंट में लगातार बदलाव सामने आ रहे हैं. जंगल नष्ट हो रहे हैं, पीने के पानी से लेकर समुद्र तक प्रदूषित होता जा रहा है. जिस तरह से इंसान अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण को नष्ट करने पर तुला हुआ है. ऐसे में आर्कटिक में रहने वाले पोलर बियर (ध्रुवीय भालू) की ऐसी तस्वीरें कई सवाल उठाती हैं. (Photo-Reuters)
क्लाइमेट चेंज की वजह से ध्रुवीय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जलवायु परिवर्तन ने ध्रुवीय भालू को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिससे वे नरभक्षी (अपने ही प्रजाति को खाने वाला) बन गए हैं. (Photo-Reuters)
हालांकि ऐसा माना जाता है कि ध्रुवीय भालू में नरभक्षी का स्वभाव पाया गया था. लेकिन पृथ्वी पर हर तरह का भोजन और संसाधनों की अच्छी मात्रा होने की वजह से उन्होंने कभी अपने प्रजाति के जानवरों को नहीं खाया. (Photo-Reuters)
वहीं इंसान पर्यावरण का शोषण (environment exploitation) इतना ज्यादा कर रहे हैं, जिसकी वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से आर्कटिक में तापमान भी बढ़ रहा है, जिससे आर्कटिक में मौजूद बर्फ पिघल रही है. (Photo-Reuters)
आर्कटिक में रहने वाले भालुओं के आवासों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है और उनके घर भी लगातार खत्म होते जा रहे हैं. यही नहीं ध्रुवीय भालू आमतौर पर शिकार करके अपने भोजन की व्यवस्था करता है आज उन्हें भी मजबूरन अपने ही बच्चों को खाने पर मजूबर होना पड़ रहा है. (Photo-Reuters)
आमतौर पर वे समुद्री बर्फ पर सील (seals) का शिकार करते हैं. लेकिन बर्फ के पिघलने की वजह से, भालू किनारे पर रहने के लिए मजबूर हैं जहां वे शिकार नहीं कर सकते. (Photo-getty image)
मॉस्को के सेवर्ट्सोव इंस्टीट्यूट ऑफ प्रॉब्लम ऑफ इकोलॉजी एंड एवोल्यूशन (Moscow’s Severtsov Institute of Problems of Ecology and Evolution) के ध्रुवीय भालू विशेषज्ञ इलिया मोर्डविंत्सेव का कहना है , 'ध्रुवीय भालू के बीच नरभक्षण के मामले एक लंबे समय से स्थापित तथ्य ही हैं, लेकिन ऐसे मामले बहुत कम पाए जाते थे. लेकिन अब इस तरह के मामले ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं. हम ऐसा कह सकते हैं कि ध्रुवीय भालू में नरभक्षी प्रवृत्ति बढ़ रही है.' (Photo-Reuters)
शोधकर्ताओं का कहना है, 'ध्रुवीय भालू में इस तरह का बर्ताव भोजन में कमी के कारण हो रहा है. जिसकी वजह से वे जिंदा रहने के लिए मादा और शिशु भालू पर हमला कर रहे हैं. क्योंकि उनका शिकार करना आसान है' (Photo-getty image)
इंसानों ने उनके हेबीटेट को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. ओबी की खाड़ी (Gulf of Ob) का उपयोग अब आर्कटिक तरल प्राकृतिक गैस को निकालने के लिए किया जा रहा है जो आमतौर पर ध्रुवीय भालू के हेबीटेट से गुजरते हैं. (Photo-Reuters)
एक दूसरे रूसी वैज्ञानिक व्लादिमीर सोकोलोव कई अभियानों का नेतृत्व कर चुके हैं. उनका कहना है कि इस साल पोलर बियर्स सर्द मौसम की तुलना में गर्म मौसम का अनुभव कर रहे हैं खासकर नॉर्वे में उत्तर में स्पिट्सबर्गेन द्वीप की तरफ वे ज्यादा प्रभावित हैं. (Photo-getty image)
कई भालुओं ने भी शिकार करना शुरू कर दिया है कि वे शवों को बर्फ में दबा देते हैं ताकि वे बाद में खा सकें. इस तरह की घटना को कैचिंग (cashing) कहा जाता है और भूरे भालू में आम है, लेकिन ध्रुवीय भालू में ऐसा नहीं पाया जाता है. (Photo-getty image)
वहीं जिस तरीके से पर्यावरण नष्ट हो रहा है ये कहना गलत नहीं होगा कि ये बिल्कुल दुनिया खत्म होने जैसा ही है. जब पर्यावरण ही नहीं होगा तो रहेंगे कहां? हमें सोचना होगा और फैसला करना होगा. (Photo-Reuters)