किसी भी देश का प्रधानमंत्री आवास उस देश की सबसे लोकप्रिय बिल्डिंग होती है. उस देश के लोग कल्पना करते रहते हैं कि वह अंदर से कैसी बनी होगी, कैसी दिखती होगी, क्या-क्या सुविधाएं होंगी. लेकिन सोचिए जापान जैसे देश का प्रधानमत्री आवास करीब एक दशक से खाली पड़ा हो.
फाइल फोटो: Getty Images
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में जापान के विपक्षी नेता योशीहिको नोडा ने सवाल किया था कि प्रधानमंत्री आवास खाली है, फिर भी उसके रख-रखाव पर सालाना 11 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री सुगा को आवास में शिफ्ट होने पर क्या समस्या है.
फाइल फोटो: Getty Images
ये वही योशीहिको नोडा हैं जो जापान के प्रधानमंत्री भी रहे हैं. नोडा इस आवास में रहने वाले जापान के आखिरी प्रधानमंत्री रहे हैं. वे दिसंबर 2012 तक सत्ता में थे. योशीहिको नोडा अब विपक्ष के नेता हैं और उनके इस सवाल के बाद जापान के प्रधानमंत्री आवास की चर्चा होने लगी है कि आखिर यह खाली क्यों पड़ा है.
फाइल फोटो: Getty Images
दरअसल, जापान के प्रधानमत्री आवास का नाम 'सोरी कोटेई' है. करीब सात महीने पहले योशिहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. इसके बाद भी वे जापान के आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास में रहने की बजाय अन्य बिल्डिंग में रह रहे हैं. वे डाइट सदस्यों की डोरमेट्री में रह रहे हैं.
फाइल फोटो: Getty Images
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में प्रधानमंत्री आवास के बारे में एक अफवाह है कि वहां भूतों का साया है. भूतों के डर से पिछले 9 साल से कोई पीएम इसमें नहीं रहता है. यहां तक कि जापान के लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे ने भी 2012 में इस बिल्डिंग से किनारा कर लिया था.
फाइल फोटो: Getty Images
इतना ही नहीं 2001 से 2006 के बीच जापान के प्रधानमंत्री रहे जुनिचिरो कोईजुमी ने कथित तौर पर एक पुजारी को भूत भगाने के लिए इस आवास पर बुलाया था. हालांकि उस दौरान इस घटना की काफी चर्चा हुई थी.
फाइल फोटो: Getty Images
एक तथ्य यह भी है कि इस आवास का इतिहास काफी हिंसक रहा है. इस वजह से अफवाहें भी खूब फैल चुकी हैं. एक अफवाह यह भी है कि यहां हिंसा में मारे गए लोगों की आत्माएं भटकती हैं.
फाइल फोटो: Getty Images
इस बिल्डिंग के पास काफी खून-खराबा हो चुका है. 1932 में सैन्य तख्तापलट की कोशिश के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री को नेवी अधिकारियों के एक समूह ने गोली मार दी थी. चार साल बाद फिर तख्तापलट की कोशिश हुई, तो भी पीएम ओकडा के बहनोई समेत चार लोगों का कत्ल कर दिया गया था.
फाइल फोटो: Getty Images
वैसे जापान के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास काफी खूबसूरत बना हुआ है. सोरी कोटेई नेशनल डाइट बिल्डिंग से सटा हुआ है. यहां 6 इमारतें 25 हजार वर्ग मीटर में फैली हैं, इसी के अंदर पीएम आवास ग्लास और स्टील से बना एक शानदार घर है.
फाइल फोटो: Getty Images
बता दें कि पिछले साल सितंबर में जापान के लंबे समय तक प्रधानमत्री रहे शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों चलते इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद योशिहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री बने थे.
फाइल फोटो: Getty Images