प्रेम प्रसंग के चलते बेटा, लड़की भगाकर ले गया तो गुस्साए लड़की वालों ने लड़के के माता-पिता के गले में जूतों की माला पहना दी. फिर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है.
झांसी में समथर थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक दंपति को जूते की माला पहनाकर अपमानित करने वाली घटना सामने आई है.
प्रेम प्रसंग के चलते लड़की को भगा ले जाने से गुस्साए परिजनों ने घर बुलाकर लड़के के माता-पिता के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया और बकायदा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीड़ित दंपति ने कहा कि हम रास्ते से जा रहे थे तो इन लोगों ने पकड़ा और हम लोगों को ले गए. फिर जूतों की माला पहनाकर बेइज्जत किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में उचित कार्यवाही करने की बात कह रही है.
मोंठ सीओ राहुल अभिषेक ने बताया कि लड़की को भगा ले जाने का मामला था जिसमें लड़के के परिजनों को लड़की के परिजनों ने जूते की माला पहना कर बदनाम करने की नीयत से वीडियो वायरल किया गया था. इस मामले में केस दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है.